Latest Posts

All Type Of Newsदेशमध्य प्रदेशराज्य

हृदय प्रदेश में मंथन से निकला अमृत करेगा विश्व का कल्याण

71Views

राजधानी में जी-20 के तहत दो दिवसीय थिंक-20 की बैठक शुरू
-मुख्यमंत्री ने थिंक टैंकर्स से किया आह्वान, दुनिया को दें वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश

भोपाल। मप्र की राजधानी में सोमवार से दो दिवसीय जी-20 के तहत थिंक-20 की बैठक शुरू हो गई है। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह देश और विदेशी से आए मेहमानों के साथ इस बैठक का शुभारंभ किया। पहले दिन 13 सत्र व 2 ब्रीफिंग क्लस्टर हुए, जिसमें जी-20 की थीम ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर पर दिनभर चिंतन-मंथन हुआ। बैठक का समापन मंगलवार शाम राज्यपाल मंगु भाई पटेल की उपस्थिति में होगा।

यह भी पढें….जी-20 सम्मेलन: भोपाली बटुआ पर भी हुई चर्चा!
महत्वपूर्ण है कि मंगलवार तक चलने वाली इस बैठक में 22 देशों के 94 प्रतिनिधि व विदेशी मेहमानों सहित करीब 300 सदस्य शामिल हुए है। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने विश्वास जताते हुए कहा कि हम यहां चिंतन-मनन करेंगे, इससे जो अमृत निकलेगा, वो दुनिया के काम आएगा। उन्होंने कहा कि इस बार जी 20 की थीम वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर है। ये भारत का बहुत प्राचीन विचार है। दुनिया में हमने एक नहीं, दो विश्वयुद्ध देखे। आज भी शांति नहीं है। संयुक्त राष्ट्र संघ के गठन के बाद भी शांति नहीं है। जबकि मैं किसी विषय का विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन मैं सभी थिंक टैंकर्स से अनुरोध करता हूं कि वसुधैव कुटुम्बकम के भाव के साथ हम मिलकर विचार करें कि पर्यावरण व धरती माता को कैसे बचाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को लाइफ का कॉन्सेप्ट दिया। ये सदी हमें धरती को समर्पित करना चाहिए- ग्रीन जीडीपी यानी प्रगति प्रकृति के साथ। छोटी-छोटी चीजों से मप्र कैसे प्रकृति को बचाने का काम करेगा? ये मैं बता रहा हूं। पर्यावरण अगर बचाना है, तो भाषण से नहीं होगा। हमें खुद काम करना होगा, इसलिए मैं रोज दिन की शुरुआत करने से पहले एक पेड़ लगाता हूं। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से जी-20 के चीफ को-ऑर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला ने आज से दो दिन तक होने वाली बैठकों के बारे में जानकारी दी। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि विभिन्न सत्रों में एथिक्स और साइंस, एथिक्स और फाइनेंस पर भी चर्चा होगी।  

admin
the authoradmin