नवजोत सिंह सिद्धू ने वीडियो शेयर करके रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें सुझाव दिया, जल्द ही दोबारा चमकेंगे
नई दिल्ली
नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें सुझाव दिया है। पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी हैं और जल्द ही दोबारा चमकेंगे। नवजोत का मानना है कि जिन खिलाड़ियों ने भारत के लिए इतना सब किया है, उनको ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है। नवजोत ने रोहित को अपनी फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह दी है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने बातचीत में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''जिसने (विराट) 80 शतक लगाये हों और 10000 हजार रन बनाने के करीब हो, किसी को उसे कुछ बताने की जरूरत नहीं। वह घर जायेगा, अपने वीडियो देखेगा और समझेगे कि उसका बैट शरीर से दूर खेल रहा है। वह कोई हल निकालेगा। यही रोहित के साथ है।'' पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''रोहित शर्मा और विराट की तकनीक के मामले में तुलना बेकार चीज है। उसे सिर्फ अपने शरीर की फिटनेस पर काम करना है। वह शानदार खिलाड़ी है। वह सोना है। मैं रोहित शर्मा से कितनी बार मिला? शायद आईपीएल के दौरान मैदान पर 20 मिनट। आज वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं खेल पाया। लेकिन टी20 विश्व कप में, रोहित शर्मा ने ही मिचेल स्टार्क के ओवर में तीन छक्के जड़े थे। क्या सब वो भूल गए? वह भी इंसान है। जितना वह अभ्यास करेगा, वह बेहतर होता जायेगा।''
रोहित शर्मा पिछली 15 पारियों में 164 रन ही बना सके हैं। बल्ले के साथ उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 की हार ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी। वहीं विराट कोहली ने पर्थ में खेले गये पहले टेस्ट में शतक लगाया था लेकिन अगले चार टेस्ट में सिर्फ 85 रन ही बना सके। गेंदबाजों ने उनकी ऑफ स्टंप के बाहर की कमजोरी का भरपूर फायदा उठाया।
You Might Also Like
मंधाना की कप्तानी में भारतीय टीम की नजरें जीत की लय कायम रखने पर
राजकोट वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम स्मृति मंधाना की कप्तानी में आयरलैंड के...
नागल का सामना आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में माचाक से
मेलबर्न भारत के चोटी के एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का सामना रविवार से शुरू हो रहे आस्ट्रेलियाई ओपन के...
मैकस्वीनी श्रीलंका दौरे के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में, स्मिथ होंगे कप्तान
मेलबर्न नाथन मैकस्वीनी को श्रीलंका दौरे के लिये आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है जबकि तीन सप्ताह...
सिनेर, जोकोविच आस्ट्रेलियाई ओपन में विपरीत ड्रॉ में, सबालेंका का सामना पहले दौर में स्टीफेंस से
मेलबर्न गत चैम्पियन यानिक सिनेर और दस बार के आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन नोवाक जोकोविच को साल के पहले ग्रैंडस्लैम में...