राष्ट्रीय बाल आयोग ने खड़े किये पुलिस की कार्यवाई पर सवाल
-विदिशा में मुस्लिम युवक की छेड़छाड़ से तंग आकर बालिका ने की थी आत्महत्या
भोपाल। मुस्लिम युवक की छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या करने वाली बालिका से जुड़े प्रकरण में राष्ट्रीय बाल आयोग ने पुलिस की कार्यवाई पर सवाल खड़े किये हैं। अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के नेतृत्व में यह मृतका के परिजनों से मुलाकात करने के लिये विदिशा के लटेरी पहुंची थी। जहां उन्होंने पोस्ट्मार्टम करने वाले चिकित्सक, पुलिस के जाँच अधिकारी व एसडीएम तथा एसडीओपी के साथ से ऐक्टिविस्ट समूहों से बातचीत के बाद कुछ बिंदुओं को सामने रखते हुए न केवल आपत्ति जताई है बल्कि अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
आज लटेरी ज़िला विदिशा में इस मामले की जाँच करने के क्रम में मृतक बच्ची के परिजनों से पोस्ट्मार्टम करने वाले चिकित्सक,पुलिस के जाँच अधिकारी व SDM तथा SDOP से बातचीत की ऐक्टिविस्ट समूहों ने भी मेरे समक्ष अपनी बात रखी जिसके आधार पर प्रारम्भिक अवलोकन निम्नांकित हैं।
– नाबालिग बालिका… https://t.co/SsKsTOiDG0 pic.twitter.com/IbcPNC5rSQ— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) August 2, 2023
इस पर जताई आपत्ति
– नाबालिग बालिका ने छेड़छाड़ से तंग आ कर आत्महत्या की परंतु पुलिस ने POCSO के प्रावधान FIR में अंकित नहीं किए हैं।
– आरोपी आमिर ऑटो चलाता था जिसका कोई पुलिस सत्यापन अथवा RTO लाइसेंस या ऑटो से सम्बंधित रिकॉर्ड स्थानीय थाने में नहीं है, बल्कि थाने में यह जानकारी भी उपलब्ध नहीं थी कि क़स्बे में कुल कितने ऑटो चलते हैं व बच्चों को स्कूल ले जाने का काम करते हैं।
– घटना के दिन FIR में देरी होने पर ऐक्टिविस्ट समूहों व नागरिकों ने धरना प्रदर्शन किया था जिसमें कुछ लोगों के विरुद्ध आरोपी आमिर की माँ की शिकायत पर पुलिस ने गम्भीर धाराओं मुक़दमा दर्ज किया है, उनमें एक नाबालिग बच्चे का नाम भी लिख दिया गया है इस मामले में किशोर न्याय अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है।
– मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि उसके पड़ोस में ही रहने वाले आरोपी आमिर के परिजनों व रिश्तेदारों उसकी ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा कर रखा है।
– पीड़ित परिवार पिछड़े वर्ग से है एवं कमजोर आर्थिक स्थिति है समुचित मुआवज़े की भी कार्यवाही नहीं की गयी है।
You Might Also Like
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में यूपी और पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर
पीलीभीत उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में...
अभिजोजन अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित
भोपाल जनसंपर्क अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि भोपाल जिले के अभिजोजन अधिकारियों का अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति...
यूपी और पंजाब पुलिस ने मिलकर बड़ा एनकाउंटर किया, 3 आतंकी ढेर
पीलीभीत उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3...
राष्ट्रीय गणित सप्ताह 2024: वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में रामानुजन की विरासत का भव्य उत्सव
भोपाल वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय ने 18 से 20 दिसंबर तक राष्ट्रीय गणित सप्ताह 2024 का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम...