All Type Of Newsदेशमध्य प्रदेशराज्य

राष्ट्रीय बाल आयोग ने खड़े किये पुलिस की कार्यवाई पर सवाल

-विदिशा में मुस्लिम युवक की छेड़छाड़ से तंग आकर बालिका ने की थी आत्महत्या

129Views

भोपाल। मुस्लिम युवक की छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या करने वाली बालिका से जुड़े प्रकरण में राष्ट्रीय बाल आयोग ने पुलिस की कार्यवाई पर सवाल खड़े किये हैं। अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के नेतृत्व में यह मृतका के परिजनों से मुलाकात करने के लिये विदिशा के लटेरी पहुंची थी। जहां उन्होंने पोस्ट्मार्टम करने वाले चिकित्सक, पुलिस के जाँच अधिकारी व एसडीएम तथा एसडीओपी के साथ से ऐक्टिविस्ट समूहों से बातचीत के बाद कुछ बिंदुओं को सामने रखते हुए न केवल आपत्ति जताई है बल्कि अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

इस पर जताई आपत्ति
– नाबालिग बालिका ने छेड़छाड़ से तंग आ कर आत्महत्या की परंतु पुलिस ने POCSO के प्रावधान FIR में अंकित नहीं किए हैं।
– आरोपी आमिर ऑटो चलाता था जिसका कोई पुलिस सत्यापन अथवा RTO लाइसेंस या ऑटो से सम्बंधित रिकॉर्ड स्थानीय थाने में नहीं है, बल्कि थाने में यह जानकारी भी उपलब्ध नहीं थी कि क़स्बे में कुल कितने ऑटो चलते हैं व बच्चों को स्कूल ले जाने का काम करते हैं।
– घटना के दिन FIR में देरी होने पर ऐक्टिविस्ट समूहों व नागरिकों ने धरना प्रदर्शन किया था जिसमें कुछ लोगों के विरुद्ध आरोपी आमिर की माँ की शिकायत पर पुलिस ने गम्भीर धाराओं मुक़दमा दर्ज किया है, उनमें एक नाबालिग बच्चे का नाम भी लिख दिया गया है इस मामले में किशोर न्याय अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है।
– मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि उसके पड़ोस में ही रहने वाले आरोपी आमिर के परिजनों व रिश्तेदारों उसकी ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा कर रखा है।
– पीड़ित परिवार पिछड़े वर्ग से है एवं कमजोर आर्थिक स्थिति है समुचित मुआवज़े की भी कार्यवाही नहीं की गयी है।

 

admin
the authoradmin