All Type Of Newsदेशमध्य प्रदेशसियासत

योग दिवस पर 21 जून को जबलपुर आ सकते हैं नरेंद्र मोदी

समारोह को भव्य बनाने बड़े पैमाने पर तैयारियां हैं जारी

52Views

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर आ सकते हैं। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं। हालांकि इसे लेकर कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है। पीएम मोदी इस आयोजन में वर्चुअली भी शामिल हो सकते हैं।
इस साल योग दिवस पर जबलपुर में राष्ट्रीय कार्यक्रम हो सकता हैं। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक इस आयोजन में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की अनेक हस्तियां शामिल होंगी। इसलिए सुरक्षा और अन्य मानदंडों को ध्यान में रखते हुए स्थल चयन की दिशा में प्रयास चल रहा है। इस आयोजन में पीएम मोदी के भी शामिल होने की चर्चा हैं। हालांकि अभी औपचारिक घोषणा होना बाकी है।

वसुधैव कुटुंबकम के लिये योग का संदेश देगा भारत
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का यह 9वां आयोजन है। इस बार नर्मदा तट से भारत पूरी दुनिया को वसुधैव कुटुंबकम के लिये योग का संदेश देने जा रहा है।

 

admin
the authoradmin