श्रीराम के ननिहाल में आना मेरा सौभाग्य, 15 साल शासन करने दिया उसके लिए धन्यवाद : शाह

कोरबा
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भाजपा कार्यकतार्ओं ने जोशीला स्वागत किया क्योंकि पहले रायपुर होते हुए कोरबा पहुंचना था लेकिन ऐन मौके पर उनके दौरे में बदलाव हुआ और वे कोरबा पहुंच गए। जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ आना उनका सौभाग्य है और यहां की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा को 15 साल शासन करने का मौका दिया और उसी का नतीजा था कि बीमारु राज्य को विकसिल राज्य बनाया।
उल्लेखनीय है कि श्री शाह झारखंड के चाईबासा से सीधे कोरबा पहुंचे, पहले उन्हें राजधानी रायपुर होते हुए कोरबा पहुंचना था लेकिन ऐन मौके पर उनके दौरे में बदलाव किया गया और वे सीधे कोरबा। जहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकतार्ओं ने उनका जोशीला स्वागत किया और कार्यकतार्ओं ने उन्हें हल भेंट किया गया। इंदिरा स्टेडियम स्थित मंच पर जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ आना उनका सौभाग्य है, यहां की जनता ने भाजपा को 15 साल शासन करने का मौका दिया उसके लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि पहले सभी छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य कहते थे, लेकिन भाजपा ने इसे बीमारू से विकसित राज्य बनाने की ओर अग्रसर किया। अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केवल झूठ बोलते हैं, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करने के अलावा कुछ नहीं किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, भाजपा सांसद गोमती साय, सांसद सरोज पांडेय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नंद कुमार साय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत कई नेता मौजूद थे।
You Might Also Like
रायपुर: फैक्ट्री के अपशिष्ट से 18 मवेशियों की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
रायपुर राजधानी रायपुर के ग्राम संकरी में फैक्ट्री से निकले वेस्ट मटेरियल को लेकर सनसनी फैल गई है। फैक्ट्री से...
राज्य की सड़कों और विकास योजनाओं पर चर्चा करने आज शाम केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शाम केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके...
केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिले MP बृजमोहन अग्रवाल, कुम्हारी टोल बंद कराने की उठाई मांग
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने रायपुर-दुर्ग...
अयोध्या से तीजा मनाने इस वर्ष भी अपनी मायके चंदखुरी आयेगी माता कौशल्या
चंदखुरी गत दो वर्षों से माता कौशिल्या के मायके में उनकी मूर्ति स्थापित कर तीजा मनाने के लिए आरंभ की...