मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने के सहवाजपुर स्थित पंचायत भवन के समीप बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार की रात पौने आठ बजे किराना दुकानदार राहुल कुमार उर्फ राजा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। राजा को छह गोलियां लगी। उसे गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए बैरिया स्थित निजी अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान रात करीब 1030 बजे उसकी मौत हो गई। राहुल सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना का रहने वाला था। वह फिलहाल सहवाजपुर में रहता था।
बदमाशों ने मारी 6 गोलियां
बताया गया है कि किराना दुकान में राहुल मौजूद था। इस बीच एक बाइक से तीन अपराधी मुंह बांधे पहुंचे। राहुल को लगा कि कोई खरीदारी करने आया है। इस बीच एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकाल कर राहुल पर तान दिया। राहुल ने दुकान के अंदर झुककर बचने की कोशिश की, लेकिन अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें राहुल की पीठ पर तीन, कंधे पर दो गोली लगी है। वारदात के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस को जानकारी दी गई। इस बीच परिजन उसे लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे।
पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
राहुल उर्फ राजा की हत्या को पुलिस पुरानी रंजिश बता रही है। अहियापुर थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि राहुल का एक भाई नीरज झा उर्फ नीतीन कुमार शातिर है। वह कुख्यात संतोष झा गिरोह का सदस्य रहा है। एक माह पूर्व हथौड़ी थाने से शराब, आर्म्स एक्ट में जेल गया था। वह अभी जेल में बंद है। थानेदार ने बताया कि आशंका है कि राहुल को पुरानी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
सूचना पर पहुंचे नगर डीएसपी राघव दयाल ने दुकान के समीप लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला। इसमें एक बाइक पर सवार तीन अपराधी दिखे। तीनों का चेहरा बंधा था। तीनों की उम्र 25-30 साल के बीच बताई गई है। नगर डीएसपी ने बताया कि अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने छह खोखा जब्त किया है।
You Might Also Like
पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु रेल मंडल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए
पटना आज संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु...
बिहार में विपक्ष स्तरहीन हो चुका है : संजय झा
पटना जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने पर सवाल...
राहुल गांधी का व्यवहार अशोभनीय, गुंडागर्दी का माहौल बनाने की कोशिश की : गिरिराज सिंह
पटना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को लोकसभा में विपक्ष के...
बिहार-समस्तीपुर में बदमाशों ने गाड़ी रोककर अंधाधुंध बरसाईं गोलियां, जमीन कारोबारी समेत दो की मौत
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बाइक...