Latest Posts

छत्तीसगढ़

नगर निगम कमिश्नर ने वीरभद्र नगर में सफाई व्यवस्था व तालाबों के रख-रखाव का किया निरीक्षण

9Views

रायपुर

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर राजधानी में संचालित हो रहे सघन सफाई अभियान का निरीक्षण करने नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने जोन 04 के विभिन्न वार्डों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा  संचालित विभिन्न प्रोजेक्ट्स का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हंै। भ्रमण के दौरान स्थानीय पार्षद व नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष श्री मनोज वर्मा सहित जोन कमिश्नर व स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित रहें।

शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने नगर निगम इस समय व्यापक अभियान संचालित कर रहा है। नगर निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा सहित उच्चाधिकारियों की टीम जमीनी स्तर पर प्रतिदिन सुबह से सफाई व्यवस्था की स्वत: मॉनिटरिंग कर रहे है। इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान राजस्व वसूली में तेजी लाने एवं जन सहभागिता से जरूरतमंदों तक शासन की योजना एवं कार्यक्रमों को पहुंचाने के दिशा निर्देश भी दिए जा रहे है। जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री पद्माकर श्रीवास, श्री अतुल चौपड़ा, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक (ई. एंड टी.) श्री पी.के. पंचायती, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपाल प्रधान, विरेन्द्र चंद्राकर, स्मार्ट सिटी के असिस्टेंट मैनेजर श्री शुभम तिवारी उपस्थित थे।

रायपुर नगर निगम आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री अबिनाश मिश्रा ने जोन 04 अंतर्गत वीरभद्र नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के संबंध में स्थानीय पार्षद व आम नागरिकों से फीडबैक लिया एवं उनसे सुझाव भी मांगे। इस दौरान उन्होंने बूढ़ातालाब से जुड़े इंटर लॉकिंग कार्य व परिक्रमा पथ निर्माण, बूढ़ातालाब पथ, चिरौंजी तालाब सौंदर्यीकरण कार्य सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों व कार्य एजेंसियों को निर्देशित किया है कि सभी प्रोजेक्ट्स निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें।

admin
the authoradmin