नगर निगम ने राजस्व को बढ़ाने और उसकी समय पर वसूली करने के लिये अपनाया नया फंडा
भोपाल
नगर निगम ने अब अपने राजस्व को बढ़ाने और उसकी समय पर वसूली करने के लिये नया फंडा बनाया है। इसके चलते जिन लोगों का प्रॉपर्टी टैक्स 20 हजार रुपए से ज्यादा है तो दिसंबर तक जमा करा दें नहीं तो हर महीने 3 प्रतिशत पेनल्टी देना होगी। यानी जनवरी में 3 प्रतिशत, फरवरी में 6 और मार्च में 9 प्रतिशत पेनल्टी होगी। शहर में 90 प्रतिशत प्रॉपर्टी टैक्स पेयर्स 20 हजार से कम टैक्स देते हैं, लेकिन इस व्यवस्था का फायदा यह होगा कि बड़े टैक्स पेयर दिसंबर तक टैक्स जमा करेंगे और नगर निगम के खजाने में हर माह एक बड़ी राशि रहेगी। राजधानी में 4 साल पहले तक दिसंबर के बाद सभी टैक्सपेयर को 15 प्रतिशत एकमुश्त पेनल्टी देना होती थी। लेकिन, इसे तत्कालीन निगम परिषद ने समाप्त कर दिया था। प्रदेश के अन्य शहरों में अलग-अलग तरह से पेनाल्टी के प्रावधान हैं। 4 महीने पहले हैदराबाद गए निगम के अधिकारियों ने पेनाल्टी का प्रावधान फिर से लागू करने का सुझाव रिपोर्ट में दिया था। निगम प्रशासन का प्रारंभिक प्रस्ताव सभी पर पेनाल्टी लगाने का था, लेकिन बाद में सिर्फ बड़े टैक्सपेयर पर ही पेनाल्टी लगाने का निर्णय लिया।
अभी यह है स्थिति
निगम का खर्चा बहुत ज्यादा होने के कारण इसे कम करने की योजना बनाई जा रही है। इसके चलते निगम के अधिकारियों की गाड़ियों पर भी वॉचिंग होगी और उनके मूवमेंट को शहर की जरूरत के हिसाब से तवज्जो दी जाएगी। इसके अलावा जिन क्षेत्रों से वसूली नहीं हो पा रही है वहां पर एक्ट्रा अलर्ट होगा। गौरतलब है कि निगम को सरकारी इमारतों से भी भारी रकम वसूलनी है लेकिन वह इस काम में रुचि नहीं लेता है।
You Might Also Like
हरियाणा की जेलों में कैदियों का मेन्यू अपग्रेड, ब्रेकफास्ट से डिनर तक मिलेगा बेहतर खाना
हरियाणा सरकार जेल डाइट चार्ट में बदलाव करने जा रही प्रति कैदी रोजाना 12 रुपए अतिरिक्त खर्च, सालाना 11 करोड़...
उमा भारती का बड़ा बयान: ‘ऑपरेशन सिंदूर का अंतिम लक्ष्य PoK को वापस लेना’
भोपाल भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी...
झाबुआ हादसा: रेत से भरा ट्रक घर पर पलटा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
झाबुआ झाबुआ जिले में शनिवार को एक हादसा हो गया. यहां तड़के सुबह रेत से लदा एक ट्रक एक घर...
ट्रंप की मुश्किलें बढ़ीं! US कोर्ट ने टैरिफ को ठहराया गैरकानूनी
न्यूयॉर्क अमेरिका की राजनीति और अर्थव्यवस्था में हलचल मचाते हुए एक अपील कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अधिकांश टैरिफ...