दो हजार करोड़ रुपये का ऋण लेगी मप्र सरकार
बढ़कर तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो जाएगा कर्ज
भोपाल। प्रदेश में विकास परियोजनाओं और आर्थिक विकास की गतिविधियों को गति देने के लिए सरकार दो हजार करोड़ रुपये का ऋण लेगी। भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से यह ऋण 31 जनवरी को लिया जाएगा। प्रदेश के ऊपर अभी तक तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋण हो चुका है। वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल 2022 की स्थिति में सरकार के ऊपर दो लाख 95 हजार करोड़ रुपये का ऋण था। जून 2022 से नवंबर 2022 तक 12 हजार करोड़ रुपये का ऋण लिया गया।
इसके बाद अब दो हजार करोड़ रुपये का ऋण लेने के लिए सूचना जारी की गई है। विकास परियोजनाओं और आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिए इस राशि का उपयोग किया जाएगा। प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 में 40 हजार करोड़ रुपये तक ऋण ले सकती है। वैट और जीएसटी में लक्ष्य से ज्यादा आमदनी – प्रदेश में इस वर्ष राजस्व प्राप्ति अभी तक वैट और जीएसटी में लक्ष्य से अधिक रही है।
दिसंबर तक वैट के माध्यम से सरकार को 12 हजार 650 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। जबकि, लक्ष्य 12 हजार 500 करोड़ रुपये था। इसी तरह जीएसटी के माध्यम से 17 हजार 885 करोड़ रुपये का लक्ष्य था। दिसंबर तक 20 हजार 300 करोड़ रुपये की प्राप्ति हो चुकी है। हालांकि, आबकारी से नौ हजार 528 करोड़ रुपये के लक्ष्य के विरुद्ध नौ हजार 200 और पंजीयन एवं मुद्रांक से छह हजार 550 के विरुद्ध छह हजार 200 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। सरकार ने राजस्व अर्जन करने वाले सभी विभागों के लक्ष्य में वृद्धि कर दी है और वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए दस प्रतिशत से अधिक की वृद्धि प्रस्तावित की गई है।
You Might Also Like
किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए शिक्षा जरूरी: मुख्यमंत्री साय
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए शिक्षा जरूरी है।...
कलेक्टर ने कॉफी प्लांटेशन क्षेत्रों का किया निरीक्षण दौरा
जगदलपुर कलेक्टर हरिस एस ने शनिवार को दरभा ब्लॉक के तीन प्लांटेशन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने दरभा कॉफी प्लांटेशन...
छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार : मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य योद्धाओं को किया सम्मानित, चिकित्सकीय संवर्ग के नवनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को बांटे नियुक्ति पत्र कायाकल्प :...
एमसीबी जिले की स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला को स्वास्थ्य योद्धा पुरस्कार से किया गया सम्मानित
मनेन्द्रगढ़/एमसीबी मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत श्रीमती सीता कासी आर.एच.ओ महिला को स्वास्थ्य योद्धा पुरस्कार से किया गया...