All Type Of Newsदेशमध्य प्रदेशराज्य

विधायकों का वेतन बढ़ाएगी मप्र सरकार!

विधानसभा के पूर्व अध्यक्षों को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने की तैयारी

142Views

भोपाल। जिस प्रदेश में 3 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज है और जन्म के साथ बालक 48 हजार रुपये का कर्जदार हो जाता है। उस प्रदेश की सरकार जनता को अपने हालात पर छोड़कर विधायकों का वेतन बढ़ाने जा रही है। हम बात कर रहे है मप्र की। जहाँ विधायकों के साथ ही विधानसभा के पूर्व अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री के समान सुविधाएं देकर वह पूर्व विधायकों को भी साधने की तैयारी में है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा के बजट सत्र में ही इस सम्बंध में तैयार प्रस्ताव को आगामी कार्यदिवस पर मंजूरी के लिए रख सकती है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायकों के वेतन में 50 से 75 हजार तक की बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्षों के पद से हटने के बाद कैबिनेट मंत्री के समान वेतन व सुविधाये दी जा सकती है। इसके अलावा पूर्व विधायको की पेंशन राशि व चिकित्सकीय भत्ते में भी इजाफा किया जा सकता है। बता दे कि बीते दिनों विधायकों की स्वेच्छा निधि 25 लाख बढाकर 75 लाख कर दिया गया है। जबकि इसके पहले जनता के वोट पर चुने गए यह माननीय भत्तों में भारी बढोत्तरी कराने में सफल रहे है।

admin
the authoradmin