–फरवरी माह के 15 दिन प्रदेश में सिर्फ लोकापर्ण और शिलान्यास होंगे
भोपाल। आगामी फरवरी माह के 15 दिन प्रदेश में सिर्फ लोकापर्ण और शिलान्यास होंगे। क्योंकि राज्य सरकार विकास यात्रा निकालने जा रही है। चुनावी वर्ष में इस आयोजन के महत्व को देखते हुए सामान्य प्रशासन द्वारा मैदानी अमले को स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम बनाने के निर्देश दिये गये हैं। जिला कलेक्टरों को समन्वय की दृष्टि से नोडल एजेंसी का जिम्मा दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान प्रतिदिन एक यात्रा में कुछ देर के लिये शामिल होंगे।
दरअसल प्रदेश में 378 निकायों के साथ 51 हजार गांव है। यह पहला अवसर है जबकि अभियान के माध्यम से जिम्मेदारों को भेजने का प्रयास है। जिससे न ेकेवल लोगों की समस्याओं का निराकरण कर आत्मनिर्भर मप्र की संकल्पना को साकार किया जा सके। वकास और जनकल्याण के माध्यम से सुराज के लक्ष्यों को प्राप्त करना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामों एवं शहरी वार्डो में विकास यात्राओं का प्रदेश व्यापी आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तर पर यात्रा के नोडल अधिकारी संदीप आष्ठाना बनाये गये है। इनका कहना है कि 21 जनवरी तक जिलों से यात्राओं की संख्या और अतिथियों की जानकारी के साथ तय रूट की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में होने वाले राज्य स्तरीय शुभारंभ और समापन समारोह की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी।
विकास यात्रा का उद्देश्य
विकास यात्राओं का उद्देश्य विभिन्न विकास गतिविधियों एवं उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करना एवं भविष्य में आत्म- निर्भर, समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के उद्देश्य से नए विकास कार्यों की आधारशिला रखना है।
कौन-कौन होगा शामिल
सुबह से शाम तक चलने वाली इन विकास यात्राओं में स्थानीय गणमान्य नागरिक, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, वालिंटियर्स, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही एवं आम नागरिक सम्मिलित होंगे।
ऐसे निर्धारित होगा रूट
प्रत्येक जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित की जाने वाली विकास यात्राओं के रूट एवं रूपरेखा का निर्धारण जिला कलेक्टर द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री के परामर्श से किया जाएगा। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि प्रत्येक ग्राम व नगर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों को पर्याप्त समय मिले और निर्धारित समयावधि में जिले के समस्त ग्राम व वार्ड में यात्रा अनिवार्य रूप से पहुँचे।
होंगी यह गतिविधियां
-ग्राम या वार्ड के विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण
-शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों के साथ योजना परिवर्तन संवाद
-अभिनव पहल और उनकी सफलता की कहानियों पर चर्चा
-केन्द्र और राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार
-भविष्य की विकास रणनीतियों पर चर्चा
You Might Also Like
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का होगा गठन
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय...
गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को, गायन-वादन एवं नृत्य से गुरु की महानता के प्रति आदर प्रकट करेंगे प्रतिष्ठित कलाकार
भोपाल ''गुरु पूर्णिमा'' भारत की एक महान सांस्कृतिक परंपरा है, जो गुरु-शिष्य संबंध को आदर और श्रद्धा के साथ मनाने...
इंदौर में लव जिहाद का खुलासा! ‘राहुल’ निकला फहीम, 40 हिंदू लड़कियों से अश्लील चैट
इंदौर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बीते दिन बुधवार को चिकित्सक नगर के होटल गोल्डन स्काई में मुस्लिम युवक को...
सीएम नितीश ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया
पटना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर...