Latest Posts

All Type Of Newsमध्य प्रदेशराज्य

एमपी बोर्ड 12वीं पूरक परीक्षा परिणाम घोषित

70.46 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को मिली सफलता

171Views

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हायर सेकेण्डरी यानी 12वीं पूरक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। वर्ष 2023 के इस रिजल्ट में कुल 120781 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें से कुल 120581 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। जिसमें से प्रथम श्रेणी में 25,266, द्वितीय श्रेणी में 55,867 तथा तृतीय श्रेणी में 3,838 परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा 35,610 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 70.46 प्रतिशत है। बताया गया है कि यह बेस्ट फाइव योजना के तहत यह परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसके तहत बेस्ट फाइनल योजना के तहत अगर छात्र एक विषय में फेल होता है और उसका परीक्षा परिणाम पास घोषित किया गया है, तो अगर छात्र फेल वाले विषय की पूरक परीक्षा देना चाहे तो उसी सत्र की पूरक परीक्षा में बैठ सकता है।

admin
the authoradmin