मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं के पूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया, 74.04 और 12वीं में 62.42 प्रतिशत रिजल्ट

भोपाल
मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं के पूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी कई दिनों से इसके परिणाम का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि 12वीं का परिणाम नहीं आने से विद्यार्थियों का कालेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश पुख्ता नहीं हो पा रहा था। वहीं 10वीं का परिणाम आने से विद्यार्थी 11वीं में प्रवेश नहीं ले पाए थे।अभी तक विद्यार्थियों काे प्रोविजनल प्रवेश दिए जा रहे थे।
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। इन परीक्षाओं में करीब करीब 1.89 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें 10वीं में कुल 1,06,809 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से 79,065 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। यानी 74.04 फीसद विद्यार्थी पास हुए।
इसमें 27,708 विद्यार्थी फेल हुए हैं। वहीं 12वीं में पूरक परीक्षा में साढ़े 99 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 62,147 हजार परीक्षार्थी पास हुए। इसका परिणाम 62.42 फीसद रहा। इसमें 37,309 विद्यार्थी फेल हुए हैं। माशिम ने परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इनकी अंकसूची भी कुछ दिनों बाद स्कूलों में भेज दी जाएंगी।
You Might Also Like
2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगा भारत का केमिकल सेक्टर: नीति आयोग का अनुमान
नई दिल्ली नीति आयोग की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि लक्षित सुधारों से 2040 तक भारत का...
गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को, गायन-वादन एवं नृत्य से गुरु की महानता के प्रति आदर प्रकट करेंगे प्रतिष्ठित कलाकार
भोपाल ''गुरु पूर्णिमा'' भारत की एक महान सांस्कृतिक परंपरा है, जो गुरु-शिष्य संबंध को आदर और श्रद्धा के साथ मनाने...
इंदौर में लव जिहाद का खुलासा! ‘राहुल’ निकला फहीम, 40 हिंदू लड़कियों से अश्लील चैट
इंदौर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बीते दिन बुधवार को चिकित्सक नगर के होटल गोल्डन स्काई में मुस्लिम युवक को...
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...