राजस्थान विधानसभा चुनाव में 54 हजार से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर बैठे मतदान

जयपुर
राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में 54 हजार से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता घर बैठे मतदान कर चुके हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 80 वर्ष उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं। बुधवार से शुरू हुयी होम वोटिंग में प्रदेश भर में 54 हजार 215 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है।
गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को होम वोटिंग के पहले दिन 9,687 बुजुर्ग तथा 2,655 दिव्यांग, बुधवार को 10,354 बुजुर्ग एवं 2701 दिव्यांग, गुरूवार को 14,311 बुजुर्ग एवं 3123 दिव्याग एवं शुक्रवार को 10,807 मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया।
उन्होंने बताया कि पात्र 62 हजार 927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया है। विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं।
पोस्टल बैलेट के माध्यम से 19 नवम्बर तक घर पर ही मतदान कराया जा रहा है। अब तक एक हजार मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित रहें हैं, उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार घर जाकर उनका मतदान कराया जाएगा। अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 7003 मतदाताओं का वोट डालना शेष है।
You Might Also Like
संसद सुरक्षा चूक मामला: हाई कोर्ट से दो आरोपियों को जमानत, दिल्ली पुलिस ने जताई आपत्ति
नई दिल्ली संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार...
Wife के नाम कराएं ₹2 लाख की FD, 24 महीने में मिलेंगे ₹2,29,776 – जानें स्कीम की पूरी डिटेल
नई दिल्ली बाजार में भले ही बैंकों की एफडी (Fixed Deposit) पर ब्याज दरें घट रही हों, लेकिन पोस्ट ऑफिस...
पोषण ट्रैकर और DBT योजनाएं बदल रही महिलाओं-बच्चों की ज़िंदगी: PMO
नई दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को कहा कि पोषण ट्रैकर और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) जैसी पहलों ने...
अमरनाथ यात्रा शुरू: सिन्हा ने पहले जत्थे को दिखाई हरी झंडी, भक्ति में डूबे श्रद्धालु
जम्मू जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को भगवती नगर आधार शिविर श्री अमरनाथ पवित्र गुफा की तीर्थयात्रा के...