मुरादाबाद : भूत-प्रेत भगाने के नाम पर छेड़छाड़ की, गुस्साई महिला ने भरी पंचायत में की पिटाई
मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भूत भगाने के बहाने मौलाना ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अगवानपुर की है। आरोप है कि मौलाना ने युवती को कमरे में बंद करके अश्लील हरकतें कीं। दरअसल, बीमार होने पर युवती की मां ने भूत-प्रेत का साया भगाने के लिए मौलाना से संपर्क किया था। काफी देर तक जब बीमार युवती कमरे से बाहर नहीं आई तो उसकी मां मौलाना के कमरे में पहुंच गई। पीड़िता की मां ने कमरे में बदहवास हालत में अपनी बेटी को पाया और देखा कि उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे। शख्स पर लगे आरोपों के बाद गांव में पंचायत बैठाई गई, जहां युवती की मां ने मौलाना की चप्पलों से पिटाई कर दी।
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर में एक मौलाना ने झाड़-फूंक कर भूत-प्रेत भगाने के बहाने युवती को कमरे में बंद करके छेड़खानी कर दी। पीड़िता की मां ने घटना के बाद हंगामा खड़ा कर दिया। शिकायत कर मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की बात कही तो कस्बे में पंचायत बैठ गई। महिला ने भरी पंचायत में पंचों के सामने ही मौलाना की चप्पलों से पिटाई कर दी। मौलाना की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अगवानपुर के एक मोहल्ले में रहने वाला मौलाना बच्चों को दीनीतालीम का ट्यूशन देता है।
इसके साथ वह झाड़ फूंक कर भूत-प्रेत भगाने का दावा करता है। मौलाना के घर के बराबर में एक युवती काफी दिनों से बीमार थी। उसकी मां ने मौलाना से बीमारी के सिलसिले में बात की। मौलाना ने युवती पर कोई भी बीमारी नहीं होने की बात कही। उनके बताया कि युवती के ऊपर भूत-प्रेत का असर है। इसके लिए उतारा करने पड़ेगा। महिला बातों में आ गई। महिला ने उसको भूत उतारने में आने वाले खर्च के पैसे भी दे दिए। इसके बाद मौलाना महिला के घर में आ गया। इसके बाद बोला सभी लोगों को कमरे से बाहर जाना होगा।
आरोप है कि उसने झाड़-फूंक के बहाने युवती को अपने बस में कर लिया। इसके बाद उसने युवती से अश्लीलता की। काफी देर तक मौलाना कमरे के बाहर नहीं निकला तो युवती की मां को शक हो गया। महिला ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो युवती बदहवास थी। उसके कपड़ों की हालत भी ठीक नहीं थी। इससे महिला हैरान रह गई। महिला ने घटना को लेकर हंगामा कर दिया। महिला ने मौलाना के रिश्तेदार और भाइयों को घटना के बारे में बताया। महिला के परिजन और रिश्तेदार भी मौके पर आ गए।
You Might Also Like
जसप्रीत बुमराह के निशाने पर अश्विन का ये ICC रिकॉर्ड, क्या MCG में रचा जाएगा इतिहास?
नई दिल्ली इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट...
क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा मुश्किल में… अरेस्ट वारंट जारी, जानें पूरा मामला
मुंबई टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा मुश्किलों में हैं. उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है....
राज्यपाल आर्लेकर ने कहा ब्रिटिश शासकों ने सत्याग्रह के कारण भारत नहीं छोड़ा ……
पणजी बिहार के राज्यपाल ने अंग्रेजों के भारत छोड़ने को लेकर एक बयान दिया है. राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने गोवा...
उज्जैन : महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बड़ा हादसा, मशीन में फंसा दुपट्टा, महिला की मौत
उज्जैन उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में भयंकर हादसा हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मंदिर के फूड...