मध्य प्रदेश

विश्व हिन्दू परिषद् जिला मैहर की मासिक योजना बैठक संपन्न

अमरपाटन
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला मैहर की जिला बैठक प्रखंड अमरपाटन के नगर  राजा मैरिज गार्डन  में जिला पालक अधिकारी  विभाग मंत्री रामजी गुप्ता व विभाग धर्माचार्य संपर्क प्रमुख अरुण पाण्डेय के सान्निध्य में संपन्न हुई। जिला बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। संगठन विस्तार योजना के अंतर्गत संगठन को गति देने के लिए संगठन कार्य पद्धति से सभी पदाधिकारी को नीचे स्थर तक संगठन में विस्तार करने तथा हितचिंतन अभियान का लक्ष्य प्राप्त करने वह महा अभियान माध्यम तक अधिक से अधिक हितचिंतक बनाने और हुतात्मा दिवस, बलिदान दिवस को  प्रखंड और नगर केंद्रों में मनाने, समरसता के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने विचार धारा से जोड़ने हिंदुत्व का परचम समिति स्थर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया।  संगठन विस्तार योजना के अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण दायित्वयो की घोषणा की गई। दिलीप द्विवेदी को जिला सत्संग प्रमुख, डॉक्टर मुकेश पटेल को प्रखंड सहसंयोजक बजरंग दल, प्रांशु मिश्रा को  नगर बलो पत्सना प्रमुख, निखिल पटेल नगर सह संयोजक, बनाया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, जिला मंत्री अतुल त्रिपाठी, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख सुशील द्विवेदी, जिला संयोजक भानु प्रताप सिंह भदोरिया, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद शर्मा, जिला गोरक्षा प्रमुख राघवेंद्र मिश्रा, जिला धर्म प्रसार प्रमुख आशीष केसरवानी,  जिला बलो पत्सना प्रमुख अजय तिवारी,  प्रखंड संयोजक विकास सिंह, प्रखंड  सुरक्षा प्रमुख रज्जी चौरसिया,  नगर मंत्री प्रकाश गुप्ता, नगर संयोजक अवनीश सिंह, दिलीप द्विवेदी, प्रांशु मिश्रा, मुकेश पटेल,  निखिल पटेल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

admin
the authoradmin