अगस्त में होगा मप्र विधानसभा का मानसून सत्र
अनुपूरक बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के खर्च पर रहेगा फोकस
भोपाल। मप्र विधानसभा मानसून सत्र अगस्त में होगा। तारीखें तय करने के लिए मुख्यमंत्री का प्रस्ताव भेजा गया है। सत्र में अनुपूरक बजट पेश होगा। कोरोना संकट की वजह से प्रदेश की आमदनी पर पड़े प्रभाव को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के पहले अनुपूरक अनुमान (बजट) में किसी भी विभाग के नए प्रस्ताव शामिल नहीं किए जाएंगे। 25 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान वित्त विभाग की अनुमति लेने के बाद ही होगा। ऑक्सीजन, इंजेक्शन सहित अन्य खर्च के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को अतिरिक्त राशि दी जाएगी। वहीं, अन्य विभागों को भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम में खर्च हुई राशि तय बजट से अतिरिक्त दी जाएगी। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के इन दोनों विभाग का बजट भी बढ़ाया जाएगा।
वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल और मई में कोरोना कर्फ्यू की वजह से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित रही हैं। इसके कारण करीब साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये राजस्व कम प्राप्त हुआ है। वहीं, खर्च बढ़ा है। इसके मद्देनजर निर्माण विभाग के बजट में कटौती की गई तो अन्य जगहों से भी राशि का इंतजाम किया गया है। अब अनुपूरक बजट में विभागों के लिए जरूरी वित्तीय प्रविधान किए जाएंगे। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए करीब छह सौ करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। यह राशि विभाग ने ऑक्सीजन क्रय करने, इंजेक्शन खरीदने सहित अन्य व्यवस्थाओं में व्यय की है। इसके लिए बजट प्रविधान नहीं था लेकिन आकस्मिक स्थिति को देखते हुए वित्त विभाग ने अन्य मदों से राशि उपलब्ध कराई थी। वित्तीय स्थिति को देखते हुए तय किया गया है कि ऐसे किसी भी प्रस्ताव को अनुपूरक बजट में शामिल नहीं किया जाएगा, जिसके लिए राज्य के वित्तीय संसाधनों से राशि की व्यवस्था करनी होगी। केंद्र सरकार की यदि कोई योजना होगी तो उसके लिए जरूर राशि का प्रविधान किया जाएगा।
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
जनभागीदारी से करें आदिवासी बाहुल्य ग्रामों का समग्र विकास: CM ने आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि आदि कर्मयोगी...
रायपुर : गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्रियों के चयन के लिए मानकों की जानकारी जरूरी – अरुण साव
रायपुर : गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्रियों के चयन के लिए मानकों की जानकारी जरूरी - अरुण साव पीडब्लूडी के अभियंताओं के...