जबलपुर
लगातार हो रही बारिश से नदी, ताालाब भी छलकने के लिए मचलने लगे हैं। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। लिहाजा जलस्तर नियंत्रित रखने के लिए नौ गेट खोल दिए गए। मानसून सीजन में पहली बार बांध के 21 में से 9 स्पिल-वे गेट औसतन 1.33 मीटर की ऊंचाई तक खोले गए है। इनमें से 52 हजार 195 क्यूसेक (घनफुट पानी प्रति सेकंड) पानी छोड़ा जा रहा है।
गेट नंबर 10, 11 और 12 खोले गए
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध राजेश सिंह गौंड के अनुसार खोले गए नौ गेट में से गेट नंबर 10, 11 और 12 को दो-दो मीटर, गेट नम्बर नौ और 13को डेढ़-डेढ़ मीटर, गेट नंबर आठ और 14 को एक-एक मीटर तथा गेट नंबर सात और 15 को आधा-आधा मीटर की ऊंचाई तक खोला गया है। उन्होंने बताया कि बांध में आवक को देखते हुए कभी भी इससे पानी निकासी की मात्रा घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
417 मीटर से ज्यादा भरा
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध के मुताबिक रविवार को दोपहर ग्यारह बजे बांध का जल स्तर 417.40 मीटर रिकार्ड किया गया था और इस समय इसमें लगभग 98 हजार 741 क्युसेक पानी प्रवेश कर रहा था। बरगी बांध का पूर्ण जल भराव स्तर 422.76 मीटर है और ऑपरेशनल मैन्युल के अनुसार 31 जुलाई तक इसका जलस्तर 417.50 मीटर रखा जाना प्रस्तावित है।
पांच फीट तक बढ़ेगा नर्मदा का जलस्तर
फिलहाल बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने की अपील करते हुए बताया कि बांध से पानी छोड़ने से नर्मदा नदी का जलस्तर चार से पांच फुट तक बढ़ सकता है। अगले तीन घंटे में बरगी बांध का पानी गौरीघाट, तिलवारा घाट तक पहुंच सकता है।
You Might Also Like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की बाढ़ प्रभावित गांवों से 300 लोगों के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन की सराहना
शिवपुरी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवपुरी जिले में आज भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, जिला पुलिस बल और प्रशासन द्वारा...
एनसीटीई पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए द्वितीय अतिरिक्त चरण, 31 जुलाई से 4 अगस्त तक होंगे ऑनलाइन पंजीयन
भोपाल उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये एनसीटीई पाठयक्रम संचालित करने वाले शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय और...
देरी पड़ी भारी: भोपाल मेट्रो का खर्च बढ़कर 357.71 करोड़ प्रति किमी पहुंचा
भोपाल लेटलतीफी के कारण भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का बजट बढ़कर 357.71 करोड़ रुपए प्रति किमी हो गया है। ये...
रतलाम के बैंक में जमा हुए 11 करोड़ ‘राम’ नाम, विश्व रिकॉर्ड की ओर एक अनोखा कदम
रतलाम भौतिकवाद के इस दौर में रुपए पैसे कौन संचित नहीं करना चाहता है. पैसों को रखने के लिए कई...