मध्य प्रदेश

विधायक देवसिंह सैयाम की गाड़ी की हुई ट्रक भिड़ंत

25Views

मंडला

मंडला विधायक देवसिंह सैय्याम एक दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे उनका स्कॉर्पियो वाहन मंडला में घंसौर रोड पर ग्राम जरगा के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे के वक्त वाहन में विधायक सैय्याम के साथ उनका गनमैन और ड्राइवर भी थे। सभी सुरक्षित हैं। हालांकि, गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। दुर्घटना के बाद सैय्याम अन्य वाहन से मंडला पहुंचे। महाराजपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

admin
the authoradmin