विकास योजनाओं पर अधिकार को लेकर जिले के गढ़पुरा प्रखंड की मालीपुर पंचायत में विधायक व मुखिया आमने-सामने, ‘सड़क’ पर भिड़े
गढ़पुरा (बेगूसराय)
विकास योजनाओं पर अधिकार को लेकर जिले के गढ़पुरा प्रखंड की मालीपुर पंचायत में विधायक व मुखिया आमने-सामने आ गए हैं। अपनी पंचायत में बाजार की सड़क को विधायक निधि से बनता देख मुखिया इतने बिफर गए कि जेसीबी लगवाकर लगभग सौ फीट सड़क ही खोदवा डाली। आक्रोशित ग्रामीणों एवं सीपीआइ कार्यकर्ताओं ने थाने को सूचित किया तो गढ़पुरा पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और सड़क खोदने का कार्य रोक दिया।
इसके बाद मुखिया ने वहां से जेसीबी एवं ट्रैक्टर हटवा लिया। इस संबंध में मालीपुर पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार साहू से बात की गई तो उन्होंने झल्ला कर कहा कि जो लिखना है लिख दीजिए। इधर, बखरी विधायक सीपीआइ नेता सूर्यकांत पासवान ने बताया कि पंचायत के मुखिया होने के बावजूद उन्होंने रात में जेसीबी चलवाकर पुरानी सड़क को तोड़कर गड्ढा कर दिया। मुखिया ने जघन्य अपराध किया है। इस संबंध में एसडीएम बखरी को सारी जानकारी दी गई है। डीएम को भी रात में जेसीबी से सड़क तोड़े जाने का वीडियो भेजा गया है। मालीपुर बाजार में जेसीबी चलाकर खोदी जा रही सड़क।
ग्रामीणों ने बताया कि विधायक निधि से पीसीसी ढलाई के लिए सोमवार को ठेकेदार ने ईंट और राबिश गिराया था। यह देख मुखिया को लगा कि इस कार्य का जिम्मा उन्हें मिलना चाहिए था। इस कारण कार्य बाधिक करने की नीयत से उसी रात आठ बजे जेसीबी से पुरानी सड़क को खोदकर गड्ढा कर दिया। इतना ही नहीं सड़क के उखाड़े गए मलबे को ट्रैक्टर से ढोकर कहीं अन्यत्र रखवा दिया, ताकि ठेकेदार को सड़क की भराई कराने में कठिनाई हो। वर्षों से मालीपुर बाजार की सड़क की स्थिति काफी खराब है। जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने विधायक सूर्यकांत पासवान से सड़क बनवाने की मांग की थी।
इसपर विधायक ने विगत 23 सितंबर को सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था और मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से 14 लाख 99 हजार चार सौ रुपये की लागत से सड़क निर्माण होना था। यह सड़क पूर्व मुखिया राजेंद्र सहनी के घर के आगे से बाजार की तरफ बननी है।
You Might Also Like
बिहार-किशनगंज में नेपाली हाथियों ने बर्बाद कीं फसलें, किसानों ने की ठोस कार्रवाई की मांग
किशनगंज। किशनगंज जिले के सीमावर्ती गांवों में नेपाल से आए जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों पर कहर...
बिहार-मुजफ्फरपुर में खुशी अपहरण कांड में CBI दो साल बाद भी खाली हाथ, पिता ने कहा–अब थक चुका हूं
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के चर्चित खुशी कुमारी अपहरण कांड में सीबीआई की जांच को दो साल पूरे हो गए हैं,...
बिहार-दरभंगा में दोस्तों से हुई लड़ाई का बदला लेने दिव्यांग युवक को खंभे से बांधकर पीटा, ग्रामीणों में आक्रोश
दरभंगा। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में एक दिव्यांग युवक के साथ बर्बरता की घटना सामने...
बिहार-आचार्य कुणाल किशोर पंचतत्व में विलीन, बेटे ने दी मुखाग्नि और लोगों ने नम आंखों से दी विदाई
पटना/वैशाली। महावीर मंदिर न्याय के सचिव और पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल पंचतत्व में विलीन हो गए। कोनहारा घाट...