Uncategorized

पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच में मिशिल ओवेन ने 27 गेंदों पर 50 रन बनाकर इतिहास रचा

मेलबर्न 

ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज के 3 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 190 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. ये मैच ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटंट मिशेल ओवेन के नाम रह, जिन्होंने मैच में कई उपलब्धियां हासिल की.

मिशेल ओवेन ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास

मिशेल ओवेन ने अपने पदार्पण मैच में ही शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 27 गेंदों पर 50 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें 6 छक्के शामिल थे. इसके साथ वो डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए. इससे पहले ये कारना रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर्नर अंजाम दे चुके है.

मैच में शानदार और मैच जिताऊ पारी खेलने की वजह से मिशेल ओवेन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. जिसके साथ वो डेब्यू मैच में ये अवॉर्ड जीतने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग (2005), कैमरून व्हाइट (2007), और डेविड वॉर्नर (2009) का नाम शामिल है.

इसके अलावा ओवेन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो सबसे ज्यादा 186.34 की स्ट्राइक रेट से 1,000 टी20 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के फिन एलन के नाम था, जिन्होंने 173.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 1000 रन पूरा किया था.

WI vs AUS पहले टी20 मैच की हाइलाइट्स

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 मैच की बात करें तो मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम नें पूरे 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 189 रन बनाए. जिसमें कप्तान शाई होप के 39 गेंद में 55 रन, रोस्टन चेस के 32 गेंद में 60 रन और शिमरन हेटमायर के 19 गेंद में 38 रन सबसे ज्यादा थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ड्वार्शुइस ने 23 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि ओवेन, सीन एबॉट और कॉनॉली ने एक-एक विकेट लिया.

190 रनों के के मुश्किल लक्ष्य को मेहमान टीम ने ओवेन और कैमरून ग्रीन के अर्धशतकों की बदौलत सात गेंद शेष रहते ही चेस कर लिया. ओवेन 27 गेंद पर 50 और ग्रीन ने 26 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ और गुडकेश मोटी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अकिला हुसैन को एक विकेट मिला. सीरीज का दूसरा मैच इसी ग्राउंड पर 23 जुलाई को खेला जाएगा.

admin
the authoradmin