All Type Of Newsप्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

मिर्ची के वकील ने किया बाबा की पिटाई का खुलासा

कैदियों के हमले से हाथ और सिर में चोट का दावा

फाइल फोटो
49Views

भोपाल। महिला से रेप के आरोप में भोपाल केंद्रीय जेल में बंद मिर्ची बाबा पर दूसरे कैदियों ने हमला कर दिया। उनकी आंख में गंभीर चोट आई है। इसका खुलासा तब हुआ, जब बाबा के वकील श्रीकृष्ण धौसेला जेल में उनसे मिलने गए।

वकील धौसेला ने बताया कि बाबा के दामाद कमल शर्मा के माध्यम से पता चला कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं। इसके बाद 26 मई को मैं बाबा से मुलाकात करने जेल गया था। जेल के रजिस्टर में भी यह दर्ज है। बाबा ने मुझे बताया था कि 23 मई को बैरक में दो कैदी घुस आए थे। कैदियों ने बाबा को जमकर पीटा। वो मरते-मरते बचे हैं। उनसे मुलाकात के दौरान मैंने देखा कि उनकी बाई आंख पूरी तरह लाल है। आंख के किनारे काला धब्बा था। ऐसा लग रहा था कि उनके साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई है। वकील ने बताया कि इस संबंध जेल प्रशासन से जानकारी लेने के लिए आरटीआई दाखिल की है। इसमें पूछा है कि किन-किन कैदियों ने बाबा पर हमला किया। जिन अपराधियों ने हमला किया है, उन पर कौन से प्रकरण चल रहे हैं। अभी जेल प्रशासन की तरफ से जवाब नहीं आया है। वकील ने जेल की सुरक्षा पर सवाल उठाया है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मांग भी की है।

admin
the authoradmin