बलौदाबाजार
चैत्र प्रतिपदा के साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो गई. इस अवसर पर शहर में भव्य झांकी निकाली गई, कार्यक्रम में शामिल कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा अघोरी टोली के साथ जमकर नृत्य किया।
हिंदू नववर्ष पर नगर के सिविल लाइन स्थित माँ षष्ठी मंदिर से सर्व हिन्दू समाज ने पारंपरिक वेषभूषा मे रैली निकाली गई तथा नवदुर्गा की वेशभूषा में बच्चियों ने झांकी की प्रस्तुति दी. इस रैली का मुख्य आकर्षण हरियाणा से आए अघोरी टोली रही, जिन्होंने बाबा भूतनाथ को लेकर आकर्षक प्रस्तुति देकर लोगों की वाहवाही लूटी. वहीं अघोरी टोली के करतबों को देखने हजारों की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे.
सर्व हिन्दू समाज व सोनचंद वर्मा फाउंडेशन द्वारा दशहरा मैदान में नववर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने देश के विभिन्न राज्यों में नववर्ष मनाने को लेकर आकर्षित प्रस्तुति दी. इन सबके बीच बलौदाबाजार विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा भी स्वयं को नहीं रोक पाये और जमकर अघोरी टोली के साथ झूमकर नगरवासियों को हिन्दू नववर्ष की बधाई शुभकामनाएँ दी.
बच्चों में हो धर्म के प्रति आस्था, संस्कार
कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने इस आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि आज से सनातनी हिंदू नववर्ष का शुभारंभ हो गया है. सभी बच्चों में धर्म के प्रति आस्था हो, संस्कार हो, और हमारी संस्कृति को हम अपनाकर चले. वहीं अघोरी प्रस्तुति में स्वयं के नृत्य करने पर कहा कि वे कलाकार भी है, और यह उत्साह से हिन्दू नववर्ष का स्वागत कार्यक्रम है. जहाँ कला की बात आती है, तो वैसे ही आगे बढ़ जाते हैं.
कार्यक्रम में बड़ी हजारों की संख्या में नगरवासियों के साथ कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन, चितावर जायसवाल, सहित जनप्रतिनिधि सहित अधिकारीगण व बलौदाबाजार सहित आसपास के नागरिक सपरिवार उपस्थित रहे.
You Might Also Like
उत्तर बस्तर कांकेर : तारमिस्त्री परीक्षा हेतु 30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित
उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ़ शासन ऊर्जा विभाग के अंतर्गत कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक संभाग-जगदलपुर के...
जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
गौरेला पेंड्रा मरवाही अरपा सभा कक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आज 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर श्रीमती लीना...
मोहला : 30 अप्रैल तक बनवाएं आयुष्मान वय वंदन कार्ड, 70 साल से अधिक उम्र वालों को मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज
मोहला देशभर में प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाया जा रहा है जिसके जरिए 70...
मोहला : कलेक्टर ने पालकों से सभी विद्यार्थियों का अपार आईडी बनाने की अपील
मोहला अपार आईडी विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमें विद्यार्थी की पूरी शैक्षिक रिकॉर्ड दर्ज होगा। यह...