त्रिफला पाउडर
बच्चों के डाइट में रोजाना दूध को जरूर शामिल करना चाहिए. अगर आप उनकी डाइट ठीक से रखते हैं, तो आपके बच्चें का दिमाग एकदम शांत और तेज बन जाता है. भारत के मशहूर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट निखिल वत्स (Nikhil Vats) ने बताया कि बच्चों को रोजाना दूध के साथ सुबह त्रिफला पाउडर को मिलाकर पिलाना चाहिए.
शहद
दूध में शहद मिलाकर पीने से शरीर की कई बीमारियां दूर हो जाती है और शरीर को मजबूती देने में भी ये काफी मददगार साबित होता है. शहद में इम्यूनिटी सिस्टम को तेज करने की एक अलग ही पॉवर होती है. पाचन शक्ति को भी मजबूत करने में ये आपकी काफी मदद भी करता है. इसके रोजाना सेवन करने से बॉडी को डिटॉक्स करने में ये आपकी मदद करता है.
अखरोट
बच्चों को अखरोट का सेवन भी दूध के साथ में करवाना चाहिए. बच्चों को रोजाना दूध का सेवन करवाना ही चाहिए, उनकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. अखरोट में काफी मात्रा में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है, जो आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. दिमाग को तेज करने के लिए आपको इसका सेवन करना ही चाहिए.
खजूर
अगर आप बच्चों को रोजाना दूध पिलाते हैं, तो आपको उसके साथ में उनको खजूर को खिलाना चाहिए. खजूर आपके लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. खजूर में प्रोटीन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कॉपर और भी काफी सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. बच्चों पाचनतंत्र ठीक करने के लिए भी आपको इसका सेवन करना चाहिए. शरीर में आयरन की कमी को भी दूर रख सकते हैं.
बादाम
बादाम बच्चों को खाना बेहद ही पसंद होता है और अपने बच्चों को रोजाना इसका सेवन करवाना चाहिए. यह शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. बादाम एक ग्लाइसेमिक फूड है, जो शरीर और दिमाग को मजबूत बनाने के लिए जरूरी होता है.
You Might Also Like
लॉर्डस की हार से ऋषभ पंत हताश नहीं, किया इमोशनल पोस्ट
नई दिल्ली लॉर्ड्स टेस्ट में भारत जीत के काफी नजदीक पहुंचकर हार गया। इंग्लैंड ने 22 रन से मैच जीतकर...
बनाएं क्रिस्पी क्रंची सूजी मठरी, सीख लें बनाने का तरीका
त्योहार नजदीक आते ही अलग-अलग तरह के पकवान बनने लगते हैं। खासतौर पर स्नैक्स को ज्यादातर लोग बनाना पसंद करते...
Google ला रहा नया प्लेटफॉर्म, Android और ChromeOS का होगा मर्जर
Google एक बड़ी प्लानिंग तैयार कर रहा है और आने वाले दिनों में Android और ChromeOS को मिलाकर एक पावरफुल...
ओलंपिक 2028: क्रिकेट का शेड्यूल आया सामने, 6 टीमें लेंगी हिस्सा, T20 फॉर्मेट में होगा मैच
नई दिल्ली ओलंपिक में अब क्रिकेट की वापसी तय हो गई है. इसका शेड्यूल भी सामने आ गया है. अमेरिका...