छत्तीसगढ़

धारदार हथियार से गला रेतकर अधेड़ की हत्या, गोशाला में चरवाहा का करता था काम

16Views

कवर्धा.

कवर्धा कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुर कला गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की शव मिलने से सनसनी फैल गई। व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। सिटी कोतवाली से मिली जानकारी अनुसार, मृतक का नाम साधराम यादव (50) है, जो गोशाला में चरवाहा का काम करता था।

रविवार की सुबह लालपुर कला के नर्सरी के पास खून से लथपथ लाश मिली है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं, मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची है। परिजनो का रो- रोकर बुरा हाल है। आपसी रंजीश के चलते हत्या की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू हो गई है।

admin
the authoradmin