‘आयरन मैन 2’ में विलेन बने मिकी राउरके तंगहाली से जूझ रहे, बोले- करोड़ों का कर्ज है

लॉस एंजिल्स
रॉबर्ट डाउनी जूनियर, 'आयरन मैन' और मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर है। साल 2010 में रिलीज सुपरहिट 'आयरन मैन 2' में विलेन बनकर सबको दहला देने वाले एक्टर मिकी राउरके ने अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। फिल्म में व्हिपलैश का रोल करने वाले मिकी ने बताया है कि उन्हें कोई भी अच्छी या बुरी फिल्म ऑफर नहीं की जा रही है। वह तंगहाली से जूझ रहे हैं और उन पर करोड़ों का बैंक कर्ज है। एक्टर ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि उनका एक्टिंग करियर तबाह हो चुका है, डूब चुका है।
हॉलीवुड स्टार मिकी राउरके इन दिनों टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' में नजर आ रहे हैं। उन्होंने शो में कंटेस्टेंट से बात करते हुए खुलासा किया कि बीते कई साल से वह असफलताओं से जूझ रहे हैं। COVID महामारी और फिर सात महीने की एक्टर्स की हड़ताल के बाद उनके पास अपने बिलों का भुगतान करने के लिए भी पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने बैंक से $500,000 यानी करीब 4.30 करोड़ रुपये का कर्ज लिया। इसी तंगहाली के कारण वह 'बिग ब्रदर' में पहुंचे हैं। वर्ना उनके पास एक घटिया इंडिपेंडेंट फिल्म का ऑफर ही बचा था।
मिकी राउरके बोले- उन धरना प्रदर्शनों में शामिल हर आदमी बेरोजगार है
'आयरन मैन 2' फेम मिकी ने बीते समय हॉलीवुड में धरना प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा, 'उन धरना-प्रदर्शनों में शामिल हर व्यक्ति बेरोजगार है। मैं उन सभी गरीब लोगों के साथ धरना-प्रदर्शनों में शामिल हुआ, जिन्हें कभी नौकरी नहीं मिलेगी, क्या मैं अद्भुत नहीं हूं। मिकी ने कहा कि उन्हें 'बिग ब्रदर' के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी। उन्होंने बस कल्पना की थी कि वह इस घर में चार दिन बिता पाएंगे।
मिकी ने शो में दिया होमोफोबिक बयान, हो रही आलोचना
वैसे, 'बिग ब्रदर' में मिकी राउरके अपने बर्ताव के कारण लोगों के निशाने पर हैं। उन्होंने होस्ट एजे ओडुडू के साथ बदतमीजी की, जिसके बाद उन्हें हटाने की मांग की जा रही है। कथित तौर पर उन्होंने 'डांस मॉम्स' स्टार जोजो सिवा पर होमोफोबिक टिप्पणी की है, जिसके बाद शो मेकर्स ने उन्हें चेतावनी भी दी थी। जोजो ने शो में खुलासा किया था कि वह लेस्बियन है। इस पर मिकी ने कहा कि अगर जोजो इस घर में लंबे समय तक रहीं तो 'अब लेस्बियन नहीं रहेंगी।'
मिकी राउरके बोले- मैं ऐसे हाल के लिए खुद को दोषी मानता हूं
बहरहाल, साल 2008 में 'द रेसलर' के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट हो चुके मिकी राउरके ने शो में अपने करियर को लेकर आगे कहा, 'मेरा करियर डूब चुका है। मुझे अब ए-लिस्ट फिल्में नहीं मिल रही हैं। मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं। मेरे जहाज के डूबने के लिए मैं खुद को ही दोषी मानता हूं।'
शिल्पा शेट्टी ने 2005 में जीता था 'बिग ब्रदर' शो
जानकारी के लिए बता दें कि 'बिग ब्रदर' वही शो है, जिसकी तर्ज में भारत में सलमान खान का शो 'बिग बॉस' आता है। साल 2005 में 'बिग ब्रदर' शो भारत में तब चर्चा में आया था, जब बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इसे जीता था। हालांकि, तब यह विवादों में भी रहा, क्योंकि वहां शिल्पा को लेकर नस्लीय टिप्पणी भी की गई थी।
You Might Also Like
जाट फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा, सनी देओल, रणदीप हुड्डा पर मामला दर्ज
जालंधर सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ मुश्किलों में घिरती दिख रही है। फिल्म पर धार्मिक भावनाओं...
थलापति विजय पर इफ्तार पार्टी में शराबी-जुआरियों को बुलाने पर फतवा जारी
तमिल तमिल सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के प्रमुख थलापति विजय एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।...
सोनाक्षी सिन्हा ट्रोल्स का मुंह बंद करना अच्छी तरह से जानती हैं, तलाक की बददुआ देने वाले को दिया सॉलिड जवाब
मुंबई सोनाक्षी सिन्हा ट्रोल्स का मुंह बंद करना अच्छी तरह से जानती हैं। जहीर खान से शादी करने के बाद...
Actress विंसी ने शाइन चाको पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, फिल्म एसोसिएशन को की शिकायत
तिरुवनन्तपुरम मलयालम इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री विंसी एलोशियस ने बीते दिनों फिल्म के सेट पर एक सह-अभिनेता के दुर्व्यवहार का...