धर्म-संस्कृति

 बुध तीन राशियों पर साल 2023 में रहेगा मेहरबान, हर मनोकामना होगी पूरी

39Views

नए साल 2023 में बुध ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और भद्र राजयोग का निर्माण करेंगे. जिसका असर सभी राशियों पर असर होगा लेकिन तीन राशियों के लिए ये राजयोग वरदान से कम नहीं है. इन चार राशियों को इस समय में अच्छा धनलाभ होगा और तरक्की मिलेगी. 17 जनवरी 2023 को शनि का कुंभ में प्रवेश, साढ़ेसाती और ढैय्या वालों का नीले रंग करेगा बचाव

मिथुन
मिथुन राशि के लोग भद्र राजयोग का फल खाएंगे.
गोचर कुंडली के सप्तम भाव में बनने जा रहे इस योग से मिथुन राशि को फायदा मिलेगा.
वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा.
जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
सेहत में सुधार होगा.
साझेदारी के काम मुनाफा देंगे.
अच्छा धनलाभ होने की संभावना है.
अविवाहित लोगों की शादी भी हो सकती है .

धनु
भद्र राजयोग धनु राशि वालों के लिए शुभफलदायी होगा.
बिजनेस के लिए की गयी यात्रा का फायदा मिलेगा.
शेयर बाजार में निवेश मोटा मुनाफा देगा.
कोर्ट कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में होगा.

कन्या
भद्र राजयोग कन्या राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा.
ये योग कुंडली के 8वें भाव में बनेगा .
इस समय में फंसा हुआ धन वापस मिलेगा.
भाग्य का पूरा साथ मिलने से आप तरक्क करेंगे.
अचानक धनलाभ भी हो सकता है.
पिता के साथ संबंधों में सुधार दिखेगा.

admin
the authoradmin