मध्य प्रदेश

संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहनगढ़ में जन शिक्षा केंद्र मोहनगढ़ और अचर्रा की नव साक्षर परीक्षा को लेकर हुई बैठक

42Views

बम्होरी   

नव साक्षरता अभियान के तहत रविवार दिनांक 05/03/2023 को जन शिक्षा केंद्र मोहनगढ़ /अचर्रा की बैठक संकुल केंद्र मोहनगढ़ पर 19 मार्च 2023 को होने वाली नवसाक्षर परीक्षा के संबंध में बैठक जिसमें जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी आरके पस्तोर, जिला समन्वयक बलराम चतुर्वेदी, महिपाल सिंह बुंदेला बीआरसीसी जतारा, हमीद खान बीएसी जतारा, विकासखंड सह समन्वयक राकेश साहू, स्नेह कुमार नायक जन शिक्षा केंद्र मोहनगढ़ सह समन्वयक नरेंद्र सिंह लोधी, अचर्रा सह समन्वयक राकेश कुमार रैकवार एवं समस्त प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। बैठक में नवसाक्षर परीक्षा के संबंध में चर्चा और कार्ययोजना तैयार की गई है।

admin
the authoradmin