Latest Posts

मध्य प्रदेश

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने क्षेत्रवासियों को दी विकास कार्यों की सौगात

10Views

करोंद चौराहे पर बनेगा फ्लाईओवर

भोपाल

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 75 एवं 79 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में रहवासियों की सुविधाओं में निरंतर विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा नरेला विधानसभा में 3 वर्षों के भीतर ही एक-एक घर में नर्मदा जल पहुंचा है। संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए ड्रेनेज सिस्टम पर काम करते हुए करोड़ों की लागत से नालियों का निर्माण कर उनका चेनेलाइजेशन किया गया है।  

वार्ड 75 एवं 79 के रहवासियों को मिली सौगात

मंत्री सारंग ने वार्ड 75 की पंचवटी कॉलोनी एवं शर्मा कॉम्पलेक्स रोड में नाली व सड़क निर्माण कार्य एवं वार्ड 79 शिव नगर में सड़क निर्माण समेत विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में रहवासियों की मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, पेयजल समेत अनेक विकास कार्यों को लेकर कैलेंडर तैयार किया गया है। जिसके तहत सुनियोजित तरीके से क्षेत्र में विकास कार्य किये जा रहे हैं।

करोंद भोपाल के उपनगर के रूप में हो रहा विकसित

मंत्री सारंग ने बताया कि नरेला विधानसभा अंतर्गत करोंद क्षेत्र को भोपाल का उपनगर बनाने की दिशा में अनवरत कार्य जारी है। करोंद के सरदार पटेल स्कूल को सीएम राईज़ स्कूल के रूप में उन्नयन करने के साथ ही युवाओं के लिये लगभग 15 करोड़ की लागत से नरेला शासकीय कॉलेज की स्थापना भी की गई है। उन्होंने बताया कि करोंद क्षेत्र में आनेवाले समय में मेट्रो परियोजना का कार्य की शुरुआत भी की जायेगी।

करोंद चौराहे पर बनेगा फ्लाईओवर

मंत्री सारंग ने कहा कि करोंद चौराहे पर यातायात के दबाव को कम करने के लिये फ्लाईओवर का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सर्वे कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा।

 

admin
the authoradmin