MBBS : विदेश से डॉक्टरी पढ़ने पर भारत में भी इंटर्नशिप जरूरी, भारतीय एमबीबीएस के बराबर हो डिग्री
नई दिल्ली
सरकार ने विदेशों से मेडिकल की पढ़ाई करने वालों के लिए नियम कड़े कर दिए हैं। विदेश से डिग्री लेने वालों को दो बार एक-एक साल की इंटर्नशिप करनी जरूरी होगी। एक बार विदेश में और दूसरी बार भारत आकर। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने मंगलवार को फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट लाइसेंसिएट रेगुलेशन 2021 के नियम जारी करते हुए कहा कि 18 नवंबर, 2021 के बाद विदेश गए छात्र इन्हीं नियमों के तहत विनियमित होंगे। विदेश से की गई उसी मेडिकल डिग्री को मान्यता होगी जो भारतीय एमबीबीएस डिग्री के समतुल्य होगी। उसकी अवधि 54 महीने होनी अनिवार्य है। उसके बाद छात्रों को उस देश में प्रैक्ट्रिस के लिए पंजीकरण कराना भी अनिवार्य होगा। यदि वे भारत में डॉक्टरी करना चाहते हैं तो प्रस्तावित नेशनल एग्जिट टेस्ट पास करना होगा।
अंग्रेजी में पढ़ाई करने पर ही एग्जिट टेस्ट की इजाजत
नए नियमों के अनुसार,अंग्रेजी के अलावा अन्य विदेशी भाषाओं में ली गई मेडिकल की डिग्री देश में मान्य नहीं होगी। उन्हीं छात्रों को देश में एग्जिट टेस्ट में बैठने की अनुमति होगी जिनकी पढ़ाई अंग्रेजी में हुई हो। रूस, चीन समेत कई देशों में स्थानीय भाषाओं में ही पढ़ाई हो रही है।
You Might Also Like
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जुलाई महीना अवसरों से भरा
जुलाई का महीना उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी...
मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल के परिणाम घोषित कर दिए , देखें परिणाम
भोपाल मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस...
एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी, 229 पदों के लिए 800 उम्मीदवार
इंदौर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने जुलाई में विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं का अंतिम चरण रखा है। छह महीने...
प्रयागराज में कर्मचारी चयन आयोग की स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी और ‘डी परीक्षा 2025 के लिए 1590 पदों पर भर्ती
प्रयागराज कर्मचारी चयन आयोग की स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी और ‘डी परीक्षा 2025 के माध्यम से 1590 पदों पर भर्ती होगी।...