रीवा से अलग होकर जिला बना मऊगंज
नए जिले के कलेक्टर होंगे अजय श्रीवास्तव, वीरेंद्र जैन को बनाया गया एसपी
भोपाल। मप्र में अब जिलों की संख्या 53 हो गई है। रीवा जिले से अलग होकर मऊंगज नया जिला बन गया है। इस तीन तहसील बनाकर नया जिला बनाया गया है। राजस्व विभाग की तरफ से रविवार को नए जिले के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। मऊंगज जिला मुख्यालय होगा। इसमें मऊंगज, नईगढ़ी और हनुमना तहसील को शामिल किया गया है। अब रीवा जिले में 9 तहसीलें हुजूर, हुजूरनगर, जवा, त्यौंथर, रायपुर, कर्चुलियान, गुढ़, सिरमौर, सेमरिया तथा मनगंवा शेष रहेगी। नए जिले मऊगंज में कलेक्टर-एसपी की पोस्टिंग कर दी गई है। 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम नए जिले मऊगंज में ध्वजारोहण करेंगे।
नया जिला मऊंगज में 15 अगस्त से अस्तित्व में आ जाएगा। बता दें 4 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊंगज को नया जिला बनाने की घोषणा की थी। रीवा से अलग कर बनाए गए नए जिले मऊगंज में कलेक्टर-एसपी की पोस्टिंग कर दी गई है। 2013 बैच के अजय श्रीवास्तव को मऊगंज का पहला कलेक्टर बनाया गया है, जबकि आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा के तैनात कमांडेंट वीरेंद्र कुमार जैन को एसपी बनाया गया है। 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम नए जिले मऊगंज में ध्वजारोहण करेंगे।
नया जिला बनने के सालों बाद भी पुराने पर निर्भर
प्रदेश में चुनाव से पहले जिला बनाने का सिलसिला पुराना है। 1998 में प्रदेश में 16 जिले बनाए गए थे। 2003 में अशोकनगर, बुरहानपुर, अनूपपुर, 2008 में अलीराजपुर, सिंगरौली और 2013 में आगर मालवा और पांच साल पहले निवाड़ी को जिला बनाया गया। शाजापुर से अलग होकर नया जिला बना आगर मालवा और टीकमगढ़ से अलग होकर बना निवाड़ी जिला इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनने से पुराने जिलों पर भी निर्भर है।
You Might Also Like
दुर्घटनाओं को रोकने क्यों नहीं हो रहे कार्य, द्वारा हादसे और चक्काजाम के बाद एसपी ने लगाई अधिकारियों की क्लास
कटनी विगत 20 दिसंबर की रात्रि सड़क हादसे के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम द्वारा के...
छत्तीसगढ़-रायपुर में एसएसपी ने 150 हिस्ट्रीशीटर्स को दी चेतावनी, चाकू लहराते वीडियो बनाया तो खैर नहीं
रायपुर। रायपुर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिये लगातार कार्य कर रही है ताकि अपराधियों में खौफ कायम रहे।...
छत्तीसगढ़-राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आरक्षक भर्ती से जुड़ रहे तार
राजनांदगांव। राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लालबाग थाना क्षेत्र के तहत रामपुर के पास पुलिस...
छत्तीसगढ़-सीएम विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर, इन्वेस्टर समिट में निवेशकों से करेंगे चर्चा
रायपुर. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय कल यानी 22 दिसंबर को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वो केंद्रीय मंत्रियों...