Latest Posts

All Type Of Newsप्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

रीवा से अलग होकर जिला बना मऊगंज

नए जिले के कलेक्टर होंगे अजय श्रीवास्तव, वीरेंद्र जैन को बनाया गया एसपी

56Views

भोपाल। मप्र में अब जिलों की संख्या 53 हो गई है। रीवा जिले से अलग होकर मऊंगज नया जिला बन गया है। इस तीन तहसील बनाकर नया जिला बनाया गया है। राजस्व विभाग की तरफ से रविवार को नए जिले के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। मऊंगज जिला मुख्यालय होगा। इसमें मऊंगज, नईगढ़ी और हनुमना तहसील को शामिल किया गया है। अब रीवा जिले में 9 तहसीलें हुजूर, हुजूरनगर, जवा, त्यौंथर, रायपुर, कर्चुलियान, गुढ़, सिरमौर, सेमरिया तथा मनगंवा शेष रहेगी। नए जिले मऊगंज में कलेक्टर-एसपी की पोस्टिंग कर दी गई है। 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम नए जिले मऊगंज में ध्वजारोहण करेंगे।


नया जिला मऊंगज में 15 अगस्त से अस्तित्व में आ जाएगा। बता दें 4 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊंगज को नया जिला बनाने की घोषणा की थी। रीवा से अलग कर बनाए गए नए जिले मऊगंज में कलेक्टर-एसपी की पोस्टिंग कर दी गई है। 2013 बैच के अजय श्रीवास्तव को मऊगंज का पहला कलेक्टर बनाया गया है, जबकि आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा के तैनात कमांडेंट वीरेंद्र कुमार जैन को एसपी बनाया गया है। 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम नए जिले मऊगंज में ध्वजारोहण करेंगे।

नया जिला बनने के सालों बाद भी पुराने पर निर्भर
प्रदेश में चुनाव से पहले जिला बनाने का सिलसिला पुराना है। 1998 में प्रदेश में 16 जिले बनाए गए थे। 2003 में अशोकनगर, बुरहानपुर, अनूपपुर, 2008 में अलीराजपुर, सिंगरौली और 2013 में आगर मालवा और पांच साल पहले निवाड़ी को जिला बनाया गया। शाजापुर से अलग होकर नया जिला बना आगर मालवा और टीकमगढ़ से अलग होकर बना निवाड़ी जिला इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनने से पुराने जिलों पर भी निर्भर है।

admin
the authoradmin