सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने को लेकर भारी विवाद, घायल तीन लोग अस्पताल में भर्ती
जबलपुर
शहर के रद्दी चौकी इलाके में बीती रात सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने को लेकर भारी विवाद हो गया। तू तू- मैं मैं से शुरू विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। चाकू से घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल बीती रात रद्दी चौकी इलाके में एक नाले के पास सार्वजनिक जगह पर पेशाब कर रहे हैं एक युवक को कुछ लोगों ने पहले वहां पेशाब करने से रोका लेकिन जब मना करने पर भी युवक नहीं माना तो वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने यूवक से गाली गलौज करना शुरू कर दी और देखते ही देखते उस पर चाकू से हमला कर दिया। जब युवक को बचाने दो अन्य लोग आए तो आरोपियों ने उन पर भी धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
करीब आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी ने मिलकर तीनों युवकों के नाक, मुंह और शरीर पर कई वार किए। गंभीर रूप से घायल तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत के आधार पर गोहलपुर थाना पुलिस ने मामला कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
You Might Also Like
मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं। यह संपत्तियां प्रदेश...
टूरिस्ट डेस्टिनेशन मांडू में दिन दहाड़े युवक की हत्या, इस घटनाक्रम से पर्यटन नगरी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े
मांडू शनिवार को मांडू में जामा मस्जिद चौक से लगे मुख्य चौराहे पर फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े युवक की हत्या...
लोकायुक्त ने लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ पकड़ लिया, जब्त की गई 50 नोट पांच-पांच सौ की है
सीधी हमेशा रिश्वत के लिए चर्चा में रहा तहसील कार्यालय मझौली एक बार फिर शनिवार को सुर्खियों में रहा। लोकायुक्त...
युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने मध्यप्रदेश ने किया अनुकूल वातावरण का निर्माण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि युवा उद्यमियों को भारत, युवा उद्यमियों के परिश्रम से विश्व पटल...