Latest Posts

बिहार

नकाबपोश बदमाशों ने तीन ट्रैक्टरों को किया आग के हवाले

9Views

हजारीबाग

झारखंड के हजारीबाग जिले में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों का आतंक सामने आया है। मामला चरही थाना क्षेत्र के बसबोंनवा जंगल का है। यहां रविवार की देर रात करीब 11 बजे अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने कोयला लदे तीन ट्रैक्टरों में आग लगा दी। इतना ही नहीं, अपराधियों ने ट्रैक्टर के ड्राइवरों को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। फिर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। घटना के बाद सभी हमलावर घने जंगल की ओर भाग निकले।

कोयला तस्करी से जुड़ा मामला
सूत्रों के मुताबिक, ट्रैक्टरों में सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) से चोरी किया गया कोयला भरा हुआ था और इसे तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि यह हमला दो गुटों के बीच आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है।

पुलिस ने रातभर जंगल में चलाया सर्च ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद, चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रातभर जंगलों में अपराधियों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

सुबह से जारी पुलिस की कार्रवाई
सोमवार सुबह से पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर जंगलों में छानबीन तेज कर दी है। हालांकि, पुलिस अधिकारी फिलहाल इस मामले पर अधिक टिप्पणी करने से बच रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इलाके में कोयला तस्करी का धंधा जोरों पर है। हालांकि, जलाए गए ट्रैक्टरों के मालिक और कोयला कहां से लाया जा रहा था और कहां जा रहा था, इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

जल्द होगा खुलासा: एसडीपीओ
विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

admin
the authoradmin