मणिपुर में क्रिसमस के दिन भी भारी गोलीबारी से दहल उठा, भारी सुरक्षाबल तैनात
इंफाल
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर आज क्रिसमस के दिन भी भारी गोलीबारी से दहल उठा। सुरक्षा बल के सूत्रों ने बताया कि क्रिसमस के दिन राज्य की राजधानी इंफाल से सटे पहाड़ी जिलों इंफाल ईस्ट और कांगपोकपी जिलों के बीच अंतर-जिला सीमावर्ती दो गांवों में भारी गोलीबारी हुई है। हालांकि, इस गोलीबारी में कितने लोग हताहत हुए हैं, उसकी सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन इस घटना से इलाके में भारी तनाव है, जिसे देखते हुए प्रभावित गांवों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भेजे गए हैं।
दूसरी तरफ, चुराचांदपुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक पुल के नीचे से 3.6 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है। सेना के एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में इंफाल-चुराचांदपुर मार्ग पर स्थित लीसांग गांव से विस्फोटक जब्त किया।
‘स्पीयर कोर’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के लीसांग गांव में आईईडी होने की विशिष्ट खुफिया सूचना मिली और इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए स्पीयर कोर तथा मणिपुर पुलिस के नेतृत्व में असम राइफल्स ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। टीम ने इंफाल-चुराचांदपुर मार्ग पर एक पुल के नीचे से 3.6 किलोग्राम विस्फोटक, डेटोनेटर, कॉर्डटेक्स और अन्य सामान बरामद किया।’’
उन्होंने बताया कि विस्फोटकों को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को चुराचांदपुर जिले के मोलजोल गांव से एक एम-16 राइफल और उसकी मैगजीन, चार एसबीबीएल देसी बंदूक, एक रिवॉल्वर सहित सात आग्नेयास्त्र और कारतूस जब्त किए।
You Might Also Like
भाजपा के वरिष्ठ विधायक सुवेंदु अधिकारी बांग्लादेशी आतंकियों के निशाने पर, हत्या के लिए हो सकता है IED का इस्तेमाल’
कोलकाता बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ विधायक सुवेंदु अधिकारी बांग्लादेशी आतंकियों के निशाने पर हैं। बांग्लादेश...
क्रिसमस का जश्न धूम-धाम से मना, दुनिया भर में लोग त्योहार को अपने अंदाज में मना रहे हैं, सेलेब्स पर ‘क्रिसमस’ का खुमार
मुंबई क्रिसमस का जश्न धूम-धाम से मना, दुनिया भर में लोग त्योहार को अपने अंदाज में मना रहे हैं। फिल्म...
आप पार्षद प्रियंका समर्थकों के साथ भाजपा में हुयीं शामिल
नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) की अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी/एसटी) इकाई के दिल्ली प्रदेश की उपाध्यक्ष एवं कोंडली...
रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर आमडाली के पास 1500 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत कई घायल
नैनीताल उत्तराखड़ के अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर आमडाली के पास 1500 फीट गहरी...