Latest Posts

मध्य प्रदेश

मंडल कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न

40Views

डिंडोरी शहपुरा
मंडल कार्यकारणी शहपुरा की बैठक का आयोजन सोमवार दिनांक 30 जनवरी को किया गया,बैठक की शुरआत में भारत माता,दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलीय चित्र पर जयसिंह मरावी मंडल के प्रभारी और जिला महामंत्री ,ज्ञानदीप त्रिपाठी जिला महामंत्री,घनश्याम कछवाहा मंडल अध्यक्ष, गिरजा कारपेंटर प्रदेश कार्य समिति सदस्य,जितेंद्र चंदेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत,जगन्नाथ चक्रवर्ती, नत्थू झारिया, के द्वारा ,दीप प्रज्वलित कर किया, बैठक की शुरुआत में मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा ने बैठक की रूप रेखा के बारे में बताया साथ ही ,बताया अब कुछ ही समय चुनाव के लिये बचा है इसलिये सभी जमीन स्तर पर जुड़ जाय ताकि चुनाव के समय परेशानी का सामना ना करना पडे, इसके बाद ज्ञानदीप त्रिपाठी के द्वारा बैठक को संबोधित करते हुई भजापा कि रीति नीति के बारे में बताया साथ जन जन तक ये बातों को पहुचाने के लिए कहा, ,इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष जित्तू हरीश राय ने राजनैतिक प्रस्ताव के बारे में बताया गया जिसका समर्थन मंडल महामंत्री सोनेलाल परस्ते ने ब सभी उपस्थितितो ने दोनों हाथ उठा कर समर्थन किया।

बैठक की अगली कड़ी को जयसिंह मरावी मंडल प्रभारी व जिला महामंत्री  में ने पेशा एक्ट,आजीवन सहयोग निधि,विकाश यात्रा,ग्राम केंद्र,मतदान के को ससक्त करना,बूथ केंद्र के कार्यक्रम,11 फरवरी को समर्पण दिवश मनाये जाने,  जी 20 ,व अन्य योजनाओ के बारे में बताया गया,।

इस दौरान ,विष्णु अवधिया , सोनेलाल परस्ते, सुरेन्द्र साहू मंडल महामंत्री, अरुण अग्रवाल, असोक चौकसे,जित्तू हरीश राय,विष्णु साहू,पवन साहू,राजेंद्र तिवारी,विजय साहू,रामलाल रजक, राजेश साहू,अरविंद श्रीवास्तव ,मुकेश गुप्ता, सुमन साहू,जनपद अध्यक्ष प्रियंका मार्को,जनपद उपाध्यक्ष जितेन्द्र चंदेल ,देवेंद्र बनवासी,सोनम मारवी,गुड्डा सोनी,मोहन बनवासी,अनूप खुशराम,अजमेर तेकाम,राहुल रैकवार,पुष्पेंद्र सिंह तेकाम ,आशीष कुमार गौतम व अन्य मौजूद रहे।

 

admin
the authoradmin