मध्य प्रदेश

उमरिया में नाबालिग पर आदमखोर बाघ ने किया हमला, घसीटकर जंगल ले गया, मौत

41Views

उमरिया
 उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों के हमले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही एक बाघ रात में पढ़ रहे 8 वर्षीय बच्चे पर हमला उसे उठा लिया गया था, जिसका आधा शव जंगल में मिला था। वही फिर रविवार की शाम जंगल से एक बाघ निकालकर गांव के एक बच्चे पर हमला कर दिया। वह बालक को मुंह में लेकर जंगल की ओर भागा। ग्रामीणों ने उसका पीछा किया लेकिन इससे पहले कि वे बाघ तक पहुंच पाते बाघ ने बच्चे को मार डाला।

घटना उमरिया जिले के पाली थाना इलाके खिचकिड़ी गांव के पटपरिहा का है. रविवार की शाम करीब 5: 30 बजे 16 वर्षीय बालक मुकेश यादव पिता गुल्ली चंद यादव निवासी पटपरिहा को बाघ मुंह में दबा कर उठा ले गया. जहां उस बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों को पता चला तो गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

उधर, खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची घुंघूटी पुलिस व वन अमले ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी घुंघूटी शैलेंद्र चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि टाइगर के हमले से एक 16 वर्षीय बच्चे की मौत हुई है।

admin
the authoradmin