ममता बनर्जी ने गोवा के लोगों से की अपील- ‘BJP के ‘विभाजनकारी एजेंडे’ को हराने के लिए आएं एकसाथ’
कोलकाता
पश्चिम बंगाल के बाहर अपनी पार्टी के विस्तार में लगी तृणमूल कांग्रेस इस वक्त गोवा और त्रिपुरा पर अपना सबसे अधिक ध्यान लगाए हुए है। टीएमसी के कई बड़े नेता इन दोनों ही राज्यों में लगातार दौरे कर रहे हैं। इस बीच पार्टी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 28 अक्टूबर को गोवा के दो दिवसीय दौरे पर जा रही हैं। इस दौरे पर जाने से पहले ममता बनर्जी ने गोवा के लोगों से अपील की है कि वो सभी बीजेपी के 'विभाजनकारी एजेंडे' के खिलाफ एकजुट हो जाएं। ममता बनर्जी ने ट्वीट कर ये बात कही है।
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है,"28 तारीख से शुरू होने वाले मेरे गोवा दौरे से पहले मैं तैयारी कर रही हूं, इसलिए मैं राज्य के लोगों, संगठनों और राजनीतिक पार्टियों से ये आह्वान करती हूं कि वो बीजेपी के विभाजनकारी एजेंडे को हराने के लिए एकसाथ आएं। गोवा के लोगों ने पिछले 10 सालों में बहुत कुछ झेला है।" ममता बनर्जी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हम गोवा में नई सरकार के गठन से एक नई सुबह लेकर आएंगे, वास्तव में लोगों की सरकार होगी और उनकी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध होगी। त्रिपुरा और गोवा में चुनाव लड़ेगी टीएमसी आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाली टीएमसी ने अब पार्टी के विस्तार पर ध्यान देना शुरू कर दिया है और इसकी शुरुआत पार्टी गोवा और त्रिपुरा से कर रही है।
टीएमसी ने इन दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इन दोनों ही राज्यों में अभी बीजेपी की सरकार है। बंगाल में भी बीजेपी और टीएमसी का कड़ा मुकाबला देखने को मिल था। पूर्व मुख्यमंत्री को टीएमसी ने बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोवा में टीएमसी खुद को मजबूत करने के लिए हर हथकंडे आजमा रही है। हाल ही में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और 7 बार के विधायक लुईजिन्हो फलेरियो को पार्टी में शामिल किया था। टीएमसी ने फलेरियो को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। गोवा में टीएमसी का मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी से होगा।
You Might Also Like
वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया
रायपुर : वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया वनमंत्री कश्यप ने...
इंदौर-भोपाल के बीच जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, AICTSL ने मांगे एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट
इंदौर अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक का आयोजन बुधवार को महापौर और बोर्ड अध्यक्ष पुष्यमित्र...
‘साइंस ऑन व्हील्स’ से बदल रही बेटियों की दुनिया, मध्य प्रदेश में अंधविश्वास और बाल विवाह पर लगाम
शहडोल मध्यप्रदेश के जनजातीय जिलों में अब विज्ञान केवल किताबों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और...
बाघों की बढ़ती गिनती पर संकट: जंगल घटे, अब गांवों का विस्थापन ही विकल्प!
उमरिया मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में इजाफा तो हो रहा है, लेकिन उनके प्राकृतिक आवास यानी...