ऐसी व्यवस्था रखें कि हर हाल में गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था सुचारू और अबाध बनी रहे: संभागायुक्त
इन्दौर
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा है कि पेयजल जीवन की जरूरत से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण विषय है। इसको दृष्टिगत रखते हुए पेयजल वितरण को प्राथमिकता में रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए की हर हाल में पेयजल वितरण व्यवस्था सुचारू और अबाध बनी रहे। पेयजल वितरण संबंधी शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। सभी जिलों में इसकी प्रतिदिन समीक्षा भी हो।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने गर्मी के मौसम को देखते हुए इंदौर संभाग में पेयजल व्यवस्था को सुचारू और अबाध बनाए रखने के संबंध में वर्चुअली संभागीय समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में संभाग के इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा सहित जिलों के कलेक्टर्स, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगमों के निगम आयुक्त,पीएचई सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में श्री दीपक सिंह ने संभाग में जिलेवार पेयजल की स्थिति तथा आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि पेयजल व्यवस्था को हर हाल में सुचारू बनाए रखा जाए। अगर कहीं पेयजल के लिए नवीन कार्यों की आवश्यकता हो तो यह कार्य निर्वाचन आयोग की अनुमति प्राप्त कर ही किए जाएं। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर निर्वाचन आयोग को अनुमति के लिए भेजा जाए। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखें कि सभी गांवों में पेयजल योजना सतत चालू रहे। अगर किसी कारण से पेयजल योजना बंद होती है तो उसकी वैकल्पिक व्यवस्था भी रखी जाए। लोगों को गुणवत्तापूर्ण, स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो। दूषित पेयजल का वितरण किसी भी हाल में नहीं हो।
उन्होंने कहा कि नलकूप/बोरिंग/मोटर्स की मरम्मत एवं संधारण कि समुचित व्यवस्था रखी जाए। शिकायत मिलने पर बोरिंग एवं मोटर की तुरंत मरम्मत कराई जाए। पीने के पानी संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा की जाए। जिला और ब्लॉक स्तर पर पीने के पानी संबंधी शिकायतों के लिए रजिस्टर रखा जाए। इन रजिस्टरों में दर्ज एवं निराकृत की गई शिकायतों की जिला स्तर पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए।
You Might Also Like
आनंद शिविर में भाग लेने देश की चार संस्थाओं में जा सकते हैं शासकीय सेवक
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में आनंद विभाग लोगों के जीवन को टेन्शन फ्री कर उनके जीवन में...
प्राइमरी टीचर के पास निकली इतनी संपत्ति, रेड करने वाली टीम भी हैरान, 52 प्लॉट सहित मिला सोना-चांदी
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के भौंती में बुधवार को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने एक प्राथमिक सहायक शिक्षक...
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया माली समाज के केलेण्डर का विमोचन
भोपाल पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने आज निवास कार्यालय पर संयुक्त माली-सैनी-मरार समाज...
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट घायल
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के नरवर क्षेत्र में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त...