बेसन के लड्डू न सिर्फ त्योहारों और खास मौकों पर बनाए जाते हैं, बल्कि घर पर कोई मेहमान अचानक आ जाए तो उन्हें मीठे में परोसने के लिए यह सबसे आसान और जल्दी बनने वाला विकल्प है। इनकी अनोखी खुशबू और मिठास हर किसी का दिल जीत लेती है। अगर आप भी घर पर बेसन के लड्डू बनाना चाहते हैं, तो आइए जानें इसकी रेसिपी।
सामग्री :
बेसन- 2 कप
घी- 1 कप (लगभग 200-250 ग्राम)
पिसी चीनी- 1 से 1.25 कप
इलायची पाउडर- 1 छोटा चम्मच
बादाम और काजू – 2-3 बड़े चम्मच
किशमिश- 1 बड़ा चम्मच
विधि :
एक भारी तले की कड़ाही लें और उसमें घी को मध्यम आंच पर पिघलने के लिए रख दें और घी पिघल जाने के बाद, उसमें बेसन डाल दें।
अब सबसे जरूरी स्टेप है बेसन को लगातार चलाते रहना। इसे चमचे से चलाते रहें, नहीं तो यह जल सकता है या गांठ बन सकती है।
बेसन को तब तक भूनें जब तक उसका रंग हल्का सुनहरा न हो जाए और खुशबू न आने लगे। इसमें लगभग 20-25 मिनट का समय लग सकता है। आंच को हमेशा मध्यम रखें।
अब थोड़ा-सा बेसन उंगलियों के बीच लें। अगर यह बारीक और रेतीला महसूस होने लगे और रंग बदल जाए, तो समझ जाइए कि बेसन अच्छी तरह भून गया है।
अब आंच बंद कर दें और कड़ाही को तवे पर रख दें, ताकि वह और न जले।
इसके बाद भुने हुए बेसन को थोड़ा ठंडा होने दें।
जब बेसन हल्का ठंडा हो जाए, तब इसमें पिसी हुई चीनी, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स मिला दें।
अब थोड़ा सा मिश्रण हथेली में लेकर, दबा-दबा कर गोल आकार दे दें। ज्यादा दबाएं नहीं, नहीं तो लड्डू सख्त हो जाएंगे। अगर मिश्रण बंध नहीं रहा है, तो इसका मतलब है कि घी कम पड़ गया है। ऐसे में 1-2 बड़े चम्मच गर्म घी और डालें और फिर से मिक्स करें और फिर लड्डू बनाएं।
You Might Also Like
हर खिलाड़ी बनेगा फिटनेस का ब्रांड एंबेसेडर, 10–10 नागरिकों को प्रेरित करने का लें संकल्प : खेल मंत्री सारंग
खिलाड़ियों को दिलाई फिट इंडिया शपथ राष्ट्रीय खेल दिवस पर मंत्री सारंग ने मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि अर्पित की भोपाल ...
कप्तान हरमनप्रीत की हैट्रिक, भारत ने एशिया कप में चीन को हराया
राजगीर कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक के दम पर भारत ने एशिया कप पुरूष हॉकी टूर्नामेंट में अपने अभियान की...
उत्तपम: स्वादिष्ट और हेल्दी डिश, जो बनाए आपकी डाइट स्पेशल
उत्तपम एक बहुत ही फेमस साउथ इंडियन डिश है, जो स्वाद और सेहत दोनों के लिए ही फायदेमंद होता है।...
17 साल बाद फिर सुर्खियों में हरभजन-श्रीसंत का ‘थप्पड़ कांड’, वीडियो वायरल
नई दिल्ली आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी की बात हो और उसमें हरभजन सिंह और श्रीसंत का 'थप्पड़...