बिहार

बिहार पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल- एक ही जिले में जमे 1347 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर

रोहतास
शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के एक ही जिले में पांच वर्षों से जमे सिपाही स्तर से पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण शनिवार को किया गया। शाहाबाद प्रक्षेत्र पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में स्थानांतरण बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में बोर्ड में शामिल चारों जिलों के एसपी ने पांच वर्ष से एक ही जिले में तैनात पुलिस कर्मियों की सूची पर विचार किया।

विचारोपरांत पुलिस निरीक्षक स्तर के 12, 60 एसआई, 38 एएसआई, 8 हवलदार, 125 चालक हवलदार, 89 चालक सिपाही व 815 सिपाही का स्थानांतरण किया गया। डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पांच वर्षों से जिले में रह चुके पुलिस कर्मियों की सूची रोहतास, भोजपुर, बक्सर व कैमूर के एसपी से मांगी गई थी।

उनके सूची के अनुसार स्थानांतरित पुलिसकर्मियों ने गत 30 जून तक एक ही जिले में पांच साल पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि मुहर्रम के बाद सभी पुलिस कर्मी स्थानांतरित जिले में योगदान करेंगे। बैठक में रोहतास के एसपी रौशन कुमार, कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला, बक्सर एसपी शुभम शुक्ला व भोजपुर एसपी श्रीराज शामिल थे।

admin
the authoradmin