मुंबई में बड़ा रेल हादसा टला: पटरी में दरार से मचा हड़कंप, सेंट्रल लाइन पर आवागमन प्रभावित

मुंबई
मुंबई में बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। बदलापुर और वांगणी के बीच रेल पटरी में दरार देखी गई, जिसके बाद इस रूट पर आने-जाने वाली सभी ट्रेनों को तुरंत रोक दिया गया। इस घटना से सेंट्रल लाइन की लोकल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं और ऑफिस जाने के पीक ऑवर में हजारों यात्री परेशानी में पड़ गए।
कैसे टला बड़ा हादसा?
रेलवे कर्मचारियों ने सुबह की गश्त के दौरान पटरी में यह दरार देखी और बिना देर किए ट्रेनों का परिचालन रोक दिया। इसके बाद इस दरार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगे। एक साझा किए गए वीडियो में सेंट्रल रेलवे के कर्मचारी प्रभावित सेक्शन में मरम्मत का काम करते दिखाई दिए, जो युद्धस्तर पर जारी था।
लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित
पटरी में दरार के कारण कई लोकल ट्रेनें जो करजत की ओर जा रही थीं, उन्हें बदलापुर पर ही रोका गया और वापस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर मोड़ दिया गया। इससे मुंबई की सेंट्रल लाइन पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई।
केवल लोकल ट्रेनें ही नहीं, बल्कि लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं भी इस घटना से प्रभावित हुईं। एक एक्स (पहले ट्विटर) यूजर ने जानकारी दी कि मुंबई-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस कल्याण के पास करीब 30 मिनट तक रुकी रही। बाद में यह स्पष्ट हुआ कि यह देरी बदलापुर-वांगणी सेक्शन में ट्रैक में आई समस्या के कारण ही हुई थी।
सेंट्रल रेलवे का आधिकारिक बयान
सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (कोचिंग), मुंबई मंडल की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया, "बदलापुर-वांगणी सेक्शन में ट्रैक से संबंधित समस्या के कारण ट्रेन सेवाएं बाधित हुई थीं। मरम्मत का काम तुरंत शुरू किया गया और अब ट्रैक सुरक्षित है। ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू हो गया है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।"
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए निगरानी और मरम्मत व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा।
You Might Also Like
इंटरनेशनल स्मगलिंग का पर्दाफाश: बैंकॉक-दुबई होते हुए 40 करोड़ का गांजा लेकर हैदराबाद पहुंची महिला गिरफ्तार
हैदराबाद राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) हैदराबाद पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला...
उत्तराखंड पंचायत चुनाव: कांग्रेस का जलवा, रुद्रप्रयाग में BJP को बड़ा झटका
देहरादून उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए काउंटिंग चल रही है. आज 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने...
मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद आज आएगा फैसला, प्रज्ञा ठाकुर समेत 7 आरोपी
मालेगांव मालेगांव बम ब्लास्ट केस में 17 साल का इंतजार आज खत्म होगा। महाराष्ट्र के मालेगांव में साल 2008 में...
तेलंगाना में 14 मुस्लिम जातियों को मिलेगा आरक्षण, 3 लाख परिवारों को होगा सीधा फायदा
हैदराबाद तेलंगाना में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार 14 मुस्लिम जातियों को पिछड़ा वर्ग (BC) के तहत...