छत्तीसगढ़

महाकाल कावड़ यात्रा सोमवार सुबह 05 बजे शिवनाथ गंगा तट से सिंघोला श्री महाकाल मंदिर तक

15Views

राजनांदगांव

सावन मास के चौथे सोमवार को सुबह 5 बजे शिव भक्त शिवनाथ गंगा तट से सिंघोला स्थित श्री महाकाल मंदिर में कावड़ यात्रा निकाल महादेव जलअर्पित करेंगे।

श्री महाकाल मंदिर समिति एवं महाकाल सेना भक्तो ने जानकारी दी कि सोमवार 31 जुलाई को सुबह 5 बजे शिवनाथ नदी से कावड़ में जल भर कर सिंघोला ग्राम स्थित श्री महाकाल मंदिर में अर्पित करेंगे। कावड़ यात्रा में शामिल होने शिव भक्त पुरुष, महिलाओं एवम बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा। कावड़ यात्रा में डीजे की धुन में भजन मंडली के साथ ही महाकाल की भव्य क्षाकी भी साथ चलेगी।

कवाड़ यात्रा में सभी वर्ग जाति के लोग शामिल हो महाकाल पर शिवनाथ नदी का जल अर्पित कर सकते है। समिति ने धर्म प्रेमी जनता से कावड़ यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त करने की अपील की है। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।

admin
the authoradmin