महाबली सिंह ने कहा कि औरंगाबाद-पटना के बाद एनएच-139 का निर्माण होगा, लगातार प्रयास जारी

औरंगाबाद
काराकाट लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे महाबली सिंह ने कहा कि औरंगाबाद-पटना के बाद एनएच-139 का निर्माण होगा। इसके लिए लगातार पहल और प्रयास कर रहे हैं। उनसे यहां सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में यह सवाल किया था कि नितिन गडकरी की घोषणा के बावजूद यह सड़क फोरलेन क्यों नहीं बन रही है। इस पर उन्होंने यह जानकारी दी कि वह लगातार प्रयासरत हैं। अनुग्रह नारायण रोड से बिहटा रेलवे लाइन के निर्माण पर जब यह पूछा गया कि आंदोलन इस रेलवे लाइन के लिए हो रहा है और निर्माण की स्वीकृति औरंगाबाद से अनुग्रह नारायण रोड तक के लिए ही दी गई, आगे क्या होगा।
लक्ष्य 225 विधानसभा सीट जीतने का है- पूर्व सांसद
उन्होंने कहा कि डीपीआर बन गया है। अब इस योजना को रोका नहीं जा सकता। रेलवे लाइन बनेगा ही। विपक्ष द्वारा लगातार हमले किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी। लक्ष्य 225 विधानसभा सीट जीतने का है। यह 226 हो सकता है, इससे कम नहीं होने वाला है। महाबली सिंह के साथ जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल, संजय पटेल, पप्पू गुप्ता, नगर अध्यक्ष छात्र जदयू मंगल चंद्रवंशी, रूपेश कुमार, अमरेश पटेल, आशुतोष पटेल एवं उपस्थित रहे।
एनडीए की बैठक से संबंधित वायरल एक फोटो के बारे में सवाल पूछे जाने पर महाबली सिंह ने कहा कि एनडीए के हर दल के नेता की उपस्थिति अनिवार्य थी न कि हर जाति के नेता की उपस्थिति अनिवार्य थी। उन्होंने कहा कि 6,000 से अधिक जातियां हैं, सब की उपस्थिति संभव नहीं है। एनडीए का लक्ष्य है जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी। इस पर काम किया जा रहा है और हर जाति को सम्मान देना और उनके विकास के लिए काम करना हमारा काम है।
सीटों की संख्या पर क्या बोले महाबली?
प्रत्याशियों की सूची या सीटों की संख्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय पर दलों को कितनी सीट मिली यह भी बता दिया जाएगा और कौन कहां से प्रत्याशी हैं यह भी जानकारी दी जाएगी। फिलहाल धीरज रखें।
यह पूछने पर कि नीतीश कुमार के कार्यकाल के तीन बड़े काम बताएं तो वह जंगल राज की याद दिलाने लगे। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले क्या था।
सबसे बड़ा काम तो यही है कि गंगा राज से मुक्ति मिली। सड़क, नाली, स्वास्थ्य समेत कई काम उन्होंने गिरना शुरू कर दिया।
You Might Also Like
लोकसभा में तो पास हो गया वक्फ संसोधन विधेयक, केंद्र ने एक तीर से साधे 6 निशाने
नई दिल्ली बुधवार को देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने लोकसभा में सफलतापूर्वक वक्फ (संशोधन)...
आतिशी ने भाजपा सरकार के बजट को लेकर बड़ा आरोप लगाया, 1 लाख करोड़ के बजट का महज जुमला दिया
नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने भाजपा सरकार के बजट को लेकर बड़ा आरोप लगाया है।...
बहुचर्चित सिलक्यारा सुरंग की खुदाई का काम है अंतिम चरणों में, 17 दिन तक फंसे थे 41 श्रमिक
बड़कोट बहुचर्चित सिलक्यारा सुरंग की खुदाई का कार्य अंतिम चरण में है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार चला तो...
संजय राउत ने कहा – अगर यह देश धर्मशाला नहीं है तो यह देश जेल भी नहीं है
नई दिल्ली राज्यसभा में इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल (आप्रवास और विदेशियों विषयक विधेयक)-2025 को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने...