Latest Posts

All Type Of Newsदेशमध्य प्रदेशराज्य

पीएम स्वनिधि स्कीम क्रियांवयन में मप्र दूसरे स्थान पर

1.31 लाख आवेदन लंबित पर 88 प्रतिशत लक्ष्य पूरा

बैठक के बाद केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने दिये आंकड़े

भोपाल। पीएम स्वनिधि स्कीम क्रियांवयन में मप्र दूसरे स्थान पर है। यह स्थिति तब सामने आई है जबकि 88 प्रतिशत लक्ष्य पूरा की चुका है। यह कहना है केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड़ का। वह पीएम स्व-निधि योजना को लेकर मंगलवार हुई बैठक के लिये भोपाल आए थे। यहां बताया कि मध्यप्रदेश के 6 लाख 5 हजार लोगों ने 10 हजार रुपए का पहला लोन लिया है। एमपी में 7.36 लाख आवेदन आए हैं। इनमें से 6.05 लाख वितरण हुए हैं। वहीं देशभर में योजना में 76 लाख आवेदन आए हैं। जिसमें 62 लाख 4 हजार मंजूर किये गये हैं।
इसके पहले उन्होंने बताया कि देश के कमजोर वर्ग को स्वरोजगार के लिए पीएम स्व-निधि योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने योजना में अब तक 7621 करोड़ रुपए दिए हैं। इसमें एनपीए सिर्फ 13 प्रतिशत है। केंद्रीय मंत्री कराड़ ने कहा कि योजना में अब तक यूपी में सबसे अधिक 90 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 88 प्रतिशत अचीवमेंट हुआ है। एमपी देश में दूसरे स्थान पर है। गुजरात में 82 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 79 प्रतिशत अचीवमेंट है। राजस्थान का नंबर 15वां है। देश में इस योजना में 43.84 लाख लोगों तक पहुंचने का काम हो चुका है, जबकि टॉरगेट 50 लाख का है। देशभर में 21 लाख लोगों ने पहला, दूसरा, तीसरा लोन का री-पेमेंट किया है। दिसंबर 2024 तक यह स्कीम लागू रहेगी। इन्हें केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

31 अगस्त को भी यूपी उत्तराखंड में होगा रिव्यू
केंद्रीय मंत्री कराड़ ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना का रिव्यू भोपाल में किया जा रहा है। जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत तीन राज्य का रिव्यू कर रहे हैं। आज पांचवी रिव्यू मीटिंग हो रही है। इसके बाद 31 अगस्त को यूपी उत्तराखंड की कार्यों का रिव्यू किया जाएगा।

admin
the authoradmin