मध्य प्रदेश सरकार राज्य अब 2025 में स्टेच्यू आफ यूनिटी तक क्रूज का संचालन कर सकेगी

भोपाल
मध्य प्रदेश सरकार राज्य के मुख्य आकर्षण ओंकारेश्वर में ‘स्टेच्यू आफ वननेस’ से गुजरात में ‘स्टेच्यू आफ यूनिटी’ तक नर्मदा नदी पर लगभग 130 किमी का अंतर-राज्य क्रूज चलाएगी। पर्यटक दोनों गंतव्यों के मध्य ग्रामीण पर्यटन अनुभवों का आनंद ले सकेंगे। स्टेच्यू आफ वननेस से धार के कुक्षी तक पर्यटकों को सड़क मार्ग से लाया जाएगा। इस दौरान सड़क मार्ग से ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडू आदि घुमाते हुए क्रूज तक पहुंचाया जाएगा। यहां से क्रूज में सवार होकर पर्यटक सरदार सरोवर बांध जाएंगे और फिर स्टेच्यू आफ यूनिटी पहुंचेंगे। इस तरह 190 किलोमीटर सड़क मार्ग और 130 किलोमीटर जल मार्ग की यात्रा होगी। यह पूरी यात्रा तीन रात और चार दिन की होगी। पर्यटक नर्मदा नदी के आस-पास उपलब्ध प्राकृतिक सौंदर्य और जैव-विविधता से रूबरू हो सकेंगे। राज्य सरकार जिस तरह से तैयारी कर रही है, इससे तो साफ है कि वर्ष 2025 में ही स्टेच्यू आफ यूनिटी तक क्रूज का संचालन किया जा सकेगा।
क्रूज परिचालन के लिए सब्सिडी देगी सरकार
क्रूज परिचालन और जलीय खेलकूद को बढ़ावा देने की इच्छुक एजेंसी को सरकार सब्सिडी भी देगी। निवेश के आधार पर सब्सिडी 15 से 30 फीसद तक होगी। क्रूज संचालन के लिए निजी कंपनियों से भी बात की जा रही है। पर्यटन विभाग केवल बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएगा, क्रूज का संचालन निजी कंपनियां ही करेगी। क्रूज की यात्रा के दौरान पर्यटकों का रात और दिन का स्टे कहा होगा, इसका रोडमैप निजी एजेंसी तय करेगी। हालांकि पर्यटन विभाग अपना एक रोडमैप तैयार कर रहा है। इसके लिए भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों की भी मदद ली जा रही है।
You Might Also Like
ग्वालियर में पहले बैच में तैयार 30 साइबर कमांडो, 6 माह की ट्रेनिंग IIT कानपुर ने तैयार किया कोर्स
ग्वालियर साइबर अपराध से निपटने के लिए सरकार विशेष कदम उठा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम...
पारदर्शिता, ईमानदारी और नवाचार से मजबूत होगा सहकारी आंदोलन : मंत्री सारंग
भोपाल सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि पारदर्शिता, ईमानदारी और नवाचार के जरिए सहकारी आंदोलन को...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के वन्य-जीव रेस्क्यू सेंटर विकसित करने के निर्देश पर अमल
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य में ‘जियो और जीने दो’ की भावना को केंद्र में...
राजस्व प्रकरणों का रिकॉर्ड निराकरण, राजस्व महा-अभियान के बाद 8 लाख 49 हजार 681 प्रकरणों का निराकरण
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये प्रदेश में 2 चरणों में...