लिवरपूल के फुटबॉलर डिएगो जोटा और उनके भाई का स्पेन एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन

जमोरा
10 दिन पहले 22 जून को हुई थी शादी। हिंदू धर्म से होती तो शायद मेहंदी भी नहीं छूटी होती, एक दिन पहले ही तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए अपने चाहने वालों के साथ खुशियों को इजहार किया था। अभी तो बधाइयों का तांता लगा ही था कि एक ऐसी खबर आई, जिसने हर किसी को तोड़कर रख दिया। लिवरपूल के फॉरवर्ड डिएगो जोटा का 28 वर्ष की आयु में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है। इस हादसे में उनके 26 वर्षीय भाई आंद्रे सिल्वा की भी मौत हो गई। सिल्वा पुर्तगाल के दूसरे दर्जे के क्लब पेनाफिल के लिए पेशेवर फुटबॉलर थे।
गार्डिया सिविल ने बीबीसी स्पोर्ट को बताया कि जोटा और उनके भाई की मृत्यु गुरुवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 00:30 बजे हुई। उन्होंने जानकारी दी कि उनकी लेम्बोर्गिनी कार एक टायर फटने के कारण सड़क से उतर गई थी, जब वे एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर रहे थे, जिसके बाद कार में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आसपास लगी के पेड़ वगैरह भी जलकर खाक हो गए।
यह दुखद घटना ऐसे समय में हुई है जब जोटा ने पिछले ही महीने 22 जून को अपनी लंबे समय की पार्टनर रूटे कार्डोसो से शादी की थी, जिनसे उनके तीन बच्चे हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शादी समारोह की तस्वीरें भी साझा की थीं। डिएगो जोटा ने पिछले सीजन में लिवरपूल को प्रीमियर लीग का खिताब जीतने में मदद की थी और जून में नेशंस लीग के फाइनल में पुर्तगाल की स्पेन पर जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ (FPT) के प्रमुख पेड्रो प्रोएंका ने इस खबर पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा- पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ और पूरा पुर्तगाली फुटबॉल पूरी तरह से तबाह हो गया है। उन्होंने जोटा के बारे में कहा- एक अद्भुत खिलाड़ी से कहीं बढ़कर, जिन्होंने लगभग 50 अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन किए, डिएगो जोटा एक असाधारण व्यक्ति थे, जिनका सभी टीम के साथी और विरोधी सम्मान करते थे। वह एक संक्रामक खुशी वाले व्यक्ति थे और समुदाय में एक आदर्श थे।
नित्यानंद पाठक
You Might Also Like
एजबेस्टन टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल का जलवा, दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास
बर्मिंघम इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला है. शुभमन गिल ने भारत...
नींबू का इस्तेमाल कर पाएं टूटते झड़ते बालों से मिलेगी निजात
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, तनाव, खानपान की गलत आदतें और प्रदूषण बालों के झड़ने की सबसे बड़ी वजह बन...
केंद्र सरकार से मिली मंजूरी, भारत आएंगी पाकिस्तान की हॉकी टीमें, खेलेंगी 2 टूर्नामेंट…
नई दिल्ली पाकिस्तान की हॉकी टीम को अगले महीने भारत में होने वाले एशिया कप में खेलने से नहीं रोका...
अगर आपके शरीर में विटामिन-डी कम हो गया है तो घबराइए नहीं पिए इस फल का जूस
अगर आपको मूड स्विंग्स हो रहे हैं, इम्युनिटी कमजोर हो जाए या हड्डियों में दर्द हो रहा है, तो हो...