मुंबई
Lava Blaze Dragon 5G भारत में लॉन्च हो गया है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट 50MP के प्राइमरी कैमरा वाले सेटअप के साथ आता है, जो AI फीचर्स से लैस है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
ये हैंडसेट बजट प्राइस पॉइंट पर आता है. कंपनी ने इसे 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया है. स्मार्टफोन Android 15 के साथ आता है, जिसे कंपनी दो साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी खास बातें.
कितनी है कीमत और कब होगी सेल?
Lava Blaze Dragon 5G को कंपनी ने 9999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. ये कीमत फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. ध्यान रहे कि फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में ही लॉन्च हुआ है. इसे आप दो कलर ऑप्शन- गोल्डन मिस्ट और मिडनाइट मिस्ट में खरीद सकते हैं.
इसे आप Amazon से 1 अगस्त से खरीद सकते हैं. कंज्यूमर्स को 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. कंपनी 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. कंज्यूमर्स फ्री सर्विस ऐट होम का फायदा उठा सकते हैं.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Lava Blaze Dragon 5G में 6.74-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 2.5D डिस्प्ले है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 450 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 4GB LPDDR4x RAM मिलता है.
फोन में 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है. डिवाइस वर्जुअल रैम भी सपोर्ट करता है. हैंडसेट Android 15 के साथ आता है. कंपनी इसे दो साल का सिक्योरिटी अपडेट भी देगी.
ऑप्टिक्स की बात करें, तो इसमें 50MP का AI सपोर्टेड डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 5000mAh की बैटरी और 18W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.
You Might Also Like
रूट के शतक से इंग्लैंड का पलड़ा भारी, मैनचेस्टर टेस्ट में स्कोर 544/7
मैनचेस्टर भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी है. इस मुकाबले...
AI के साथ वापसी करेगा Vine: एलन मस्क की नई पेशकश
वॉशिंगटन Elon Musk ने Vine को वापस लाने का ऐलान कर दिया है। अगर आप सोच रहे हैं कि Vine...
ऋषभ पंत की इंजरी के बाद अब ICC बदलेगी नियम… सब्स्टीट्यूट प्लेयर करेगा बैटिंग-बॉलिंग!
मैनचेस्टर भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ...
भारत में अश्लीलता पर कड़ा प्रहार: ALTT, ULLU समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स बैन
नई दिल्ली एंटरटेनमेंट के नाम पर सॉफ्ट पोर्न कंटेंट परोसने वाले ओटीटीऐप्स पर भारत सरकार ने सख्त कार्रवाई की है।...