लक्ष्य सेन ने जोनाथन क्रिस्टी को ओलंपिक में धोया, प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

पेरिस
पेरिस ओलंपिक में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने आज (31 जुलाई) धमाकेदार प्रदर्शन किया. लक्ष्य ने वर्ल्ड नंबर 4 जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ को सीधे गेम में हराया.
लक्ष्य ने इस मुकाबले को जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. 23 साल के लक्ष्य के लिए यह जीत बेहद खास है क्योंकि उन्होंने अपने से ऊंची रैंकिग वाले खिलाड़ी को हराया. क्रिस्टी को ओलंपिक में तीसरी सीड दी गई है. बैडमिंटन के पुरुष एकल ग्रुप प्ले स्टेज के ग्रुप एल मैच में लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन किया.
लक्ष्य और क्रिस्टी के बीच कांटेदार मुकाबला देखने को मिला. जहां लक्ष्य ने सीधे गेम में जीत दर्ज की. दोनों के बीच यह मुकाबला 51 मिनट तक चला. पहले गेम में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को लक्ष्य ने रोमांचक तरीके से 21-18 से हराया. लक्ष्य को क्रिस्टी के खिलाफ पहला गेम जीतने में 28 मिनट का समय लगा. वहीं दूसरे गेम में लक्ष्य ने क्रिस्टी को 21-12 से महज 23 मिनट में हराया.
लक्ष्य सेन अपना पहला ओलंपिक खेल रहे हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 के अपने पहले मुकाबले में केविन कोर्डन को मात दी थी. लेकिन ग्वाटेमाला का खिलाड़ी कोहनी की चोट के कारण ओलंपिक से हट गया. इसके बाद उनके सभी नतीजों को ‘डिलीट’ कर दिया गया. इस तरह से लक्ष्य सेन की पहली जीत बेकार हो गई. इसके बाद लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल्स के ग्रुप एल में बेल्जियम के जूलियन कैरेगी को हराया. लक्ष्य की वर्तमान में रैंकिग 22 है.
You Might Also Like
Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च
नई दिल्ली Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए...
रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल बेहतर लय में, भारत ने पूरे किए 350 रन
नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा...
विंबलडन 2025: राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत
लंदन ब्रिटेन की युवा टेनिस स्टार एम्मा राडुकानु ने बुधवार देर रात विंबलडन 2025 के दूसरे दौर में बड़ा उलटफेर...
टल सकता है बांग्लादेश दौरा! BCB ने टीम इंडिया को रीशेड्यूल का दिया प्रस्ताव
नई दिल्ली टीम इंडिया का अगस्त में होने वाला बांग्लादेश दौरा रीशेड्यूल होने की कगार पर पहुंच चुका है। इसके...