पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले व्यक्ति के घर लाखों रुपये की हुई चोरी

सहरसा
सहरसा सदर थाने के नगर पुलिस चौकी-2 क्षेत्र के बटराहा वार्ड-37 स्थित बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले वीरेंद्र प्रसाद के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी करने का मामला सामने आया है। गृहस्वामी बीते 30 जनवरी को ही अपने इलाज के लिए घर बंदकर दिल्ली गए हैं।
इसी दौरान अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के सोना-चांदी के आभूषण समेत नकदी और सामान चोरी कर ली। शुक्रवार को घर की देखरेख के लिए आए गृहस्वामी के बहनोई बबलू चौधरी ने घर का ताला टूटा देख गृहस्वामी और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सदर थाना के नगर पुलिस चौकी-2 बटराहा प्रभारी सनोज कुमार सदल बल मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि गृहस्वामी के नहीं रहने के कारण चोरी की सही जानकारी सामने नहीं आई है। तकरीबन पांच छह लाख रुपये के चोरी होने का अंदेशा जताया जा रहा है। बबलू चौधरी ने बताया कि वीरेंद्र प्रसाद बीमारी को लेकर बीते 30 जनवरी को इलाज करवाने के लिए दिल्ली गए हुए हैं, जिसके बंद घर में अज्ञात चोर घुसकर उनके दरवाजे में लगे ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर में रखे सोना चांदी के बने आभूषण के साथ-साथ नकदी और कीमती सामान की चोरी कर लिया।
शुक्रवार को वह देखने आया तो पाया कि दरवाजा खुला है। जब अंदर झांककर देखा तो सभी सामान बिखरे पड़े थे। उसके बाद पुलिस से शिकायत किया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया।
सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और आसपास सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने के बाद कई संदिग्ध लोगों का वीडियो सामने आया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
You Might Also Like
भूमि विवाद के एक मामले में 10000 रुपये की रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार, विभाग में हड़कंप, सीक्रेट जगह ले गए अधिकारी
बगहा/भैरोगंज भूमि विवाद के एक मामले में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते भैरोगंज थाने के एक दारोगा ओम प्रकाश...
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा- बिहार में अब कभी जंगलराज नहीं आएगा
बक्सर पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मंगलवार को कहा कि बिहार में अब कभी जंगलराज नहीं आएगा। उन्होंने राजनीति...
एनकाउंटर में ढेर हुआ गैंगस्टर अमन साहू, झारखंड के NTPC डीजीएम मर्डर केस में सामने आया था नाम
रांची झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आज एनकाउंटर में ढेर कर दिया है....
राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना : 30 अप्रैल तक कर सकते हैं नामांकन
नई दिल्ली राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कर्मियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।...