रिंकू सिंह को कुलदीप ने जड़ दिए 2 थप्पड़, भड़क गया KKR स्टार; यूजर बोले- बैन करो

नई दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच 29 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला हुआ. जहां दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरा मैच हार गई. कोलकाता ने उनको 14 रन से हरा दिया.
इस मुकाबले के बाद मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हुई. जहां मैच खत्म होने कुछ पल बाद ही दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव को लाइव टीवी पर केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह को दो बार थप्पड़ मारते हुए देखा गया
यह घटना तब हुई जब दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी मैच के बाद पोस्ट प्रजेंटेशन के लिए खड़े हुए थे. सोशल मीडिया पर वायरल ,क्लिप में कुलदीप, रिंकू और कुछ अन्य खिलाड़ी मैच के बाद हंसते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन फिर अचानक लेग स्पिनर कुलदीप ने रिंकू को थप्पड़ मारा, एकबारगी को लगा यह शायद मजाक में हुआ है. लेकिन यह रिंकू को अच्छा नहीं लगा, वह यह देखकर शर्मिंदा और हैरान दिखे. इसके बाद कुलदीप ने उन्हें फिर से थप्पड़ मारा. लेकिन इस बार रिंकू गुस्से में नजर आए.
चूंकि क्लिप में कोई ऑडियो नहीं है, इसलिए कुलदीप की हरकत के पीछे का संदर्भ पता नहीं चल पाया है. न ही कमेंटेटरों ने मैच के बाद अपने विश्लेषण के दौरान इस घटना के बारे में कुछ कहा. लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स कुलदीप से नाराज नजर आए. उन्होंने इसे उनका "सबसे खराब व्यवहार" कहा, जबकि कुछ ने बीसीसीआई से उन्हें बैन करने की मांग कर डाली.
याद आया श्रीसंत-भज्जी का थप्पड़कांड
2008 के आईपीएल में श्रीसंत और हरभजन सिंह के बीच 'थप्पड़कांड' एक चर्चित घटना थी. तब हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद हरभजन सिंह को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था. उस सीजन में, हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के लिए और श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेल रहे थे.
एक मैच के दौरान, इन दोनों के बीच मैदान पर बहस हो गई, जो बाद में थप्पड़ तक पहुंच गई. हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया, जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया था.
दिल्ली Vs कोलकाता के मैच में क्या हुआ?
अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मेजबानी की थी, तो वे प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से महज दो जीत दूर थे. पहले बेंगलुरु अब कोलकाता से लगातार दो मैच खेलने के बाद दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान से खिसककर चौथे स्थान पर आ गई है. इस मुकाबले में दिल्ली में नौ विकेट पर 204 रन बनाने में सफल रही. वहीं रनचेज करते हुए दिल्ली ने सात ओवर में 3 विकेट पर 62 रन बना लिए थे. फाफ डु प्लेसिस (62) और अक्षर पटेल (43) ने चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की दौड़ में बनाए रखा. इसके बाद सुनील (3/29) ने महत्वपूर्ण समय पर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर दिल्ली की पारी को पटरी से उतार दिया, जिससे मेजबान टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी और अरुण जेटली स्टेडियम में चार घरेलू मैचों में अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा.
You Might Also Like
मानगो आइस्ड टी गर्मी की तपिश को करेगी दूर
गर्मियों की तपती दोपहर में जब सूरज सिर पर आग बरसाता है, तब कुछ ऐसा चाहिए जो शरीर को...
ChatGPT और ChatGPT Pro यूजर्स को कराएगा ऑनलाइन शॉपिंग
नई दिल्ली OpenAI, ChatGPT के लिए बड़ा अपडेट लेकर आया है। दरअसल अब ChatGPT पर शॉपिंग भी की जा सकेगी।...
कोलकाता ने 14 रनों से जीता मैच, नरेन-वरुण की फिरकी में उलझी दिल्ली
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)के 48वें मैच में मंगलवार (29 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने...
चिलचिलाती धूप और उमस भरे मौसम में ठंडक देगा ये रिफ्रेशिंग वर्जिन मोजिटो
गर्मियों की चिलचिलाती धूप और उमस भरे मौसम में ठंडक पाने के लिए वर्जिन मोजिटो एक बेहतरीन ड्रिंक है। यह...